3 अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी जिनके लिए दूसरा चरण बेहतरीन साबित हो सकता है 

पहले चरण में इन खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाया था
पहले चरण में इन खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाया था

#2 अवेश खान

अवेश खान
अवेश खान

आईपीएल 2021 का पहला चरण दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज अवेश खान के लिए बहुत ही बेहतरीन साबित हुआ था। इस सीजन के पहले चरण में अवेश ने अपनी काबिलियत का परिचय देते हुए टूर्नामेंट में जबरदस्त गेंदबाजी की थी और सबसे ज्यादा विकेट चटकाने के मामले में दूसरे स्थान पर थे। अवेश ने पॉवरप्ले तथा डेथ ओवर्स में बहुत ही चतुराई से गेंदबाजी की और विकेट भी निकाले थे। अवेश के बेहतरीन प्रदर्शन की ही बदौलत दिल्ली को रबाडा की खराब फॉर्म का ज्यादा नुकसान नहीं हुआ।

अवेश ने 8 मैचों में 7.70 की इकॉनमी रेट से 14 विकेट अपने नाम किये थे। घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में शानदार प्रदर्शन की वजह से ही अवेश को इंग्लैंड दौरे पर टीम के साथ जाने का मौका मिला था। हालांकि वह अभ्यास मैच के दौरान चोटिल हो गए थे। ऐसे में अवेश दूसरे चरण में एक बार फिर जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए हमें दिख सकते हैं।

#1 हर्षल पटेल

हर्षल पटेल
हर्षल पटेल

आईपीएल में पिछले कई सालों से खेलने वाले हर्षल पटेल के लिए यह सीजन पूरी तरह से उनके खेल के लिए करिश्माई साबित हुआ। हर्षल को इस बार आरसीबी ने दिल्ली कैपिटल्स से ट्रेड कर अपनी टीम में शामिल किया था और उन्हें मध्य तथा अंत के ओवरों में गेंदबाजी करने की जिम्मेदारी दी गयी थी। हर्षल ने इस जिम्मेदारी को पूरे सीजन जबरदस्त तरीके से निभाया और अपनी विविधता भरी गेंदों से विरोधी बल्लेबाजों को आउट किया। हर्षल पहले चरण में 17 विकेटों के साथ पर्पल कैप होल्डर थे। ऐसे में एक बार फिर दूसरे चरण में इस खिलाड़ी की कोशिश अपनी उसी लय को कायम रखते हुए धमाकेदार प्रदर्शन करने की होगी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar