4 महंगे खिलाड़ी जिन्हें उनकी टीमों द्वारा अभी तक एक भी मैच नहीं खिलाया गया

सैम बिलिंग्स और पीयूष चावला
सैम बिलिंग्स और पीयूष चावला

#2 पीयूष चावला (2.40 करोड़)

पीयूष चावला
पीयूष चावला

चेन्नई सुपर किंग्स के द्वारा ऑक्शन के पहले रिलीज किये गए आईपीएल इतिहास के दिग्गज लेग स्पिनर पीयूष चावला को पांच बार की विजेता मुंबई इंडियंस ने ऑक्शन में 2.40 करोड़ में खरीदा। इनको खरीदे जाने के पीछे टीम मैनेजमेंट ने इनके अनुभव को वजह बताया था। हालांकि अभी तक खेले गए मैचों में लेग स्पिनर राहुल चाहर के बेहतरीन प्रदर्शन के कारण पीयूष चावला को एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला है। आईपीएल में चावला के नाम 164 मैचों में 156 विकेट हासिल किये हैं। उनके यह आंकड़े टूर्नामेंट में उनकी सफलता को बताते हैं।

#1 कृष्णप्पा गौतम (9.25 करोड़)

कृष्णप्पा गौतम
कृष्णप्पा गौतम

आईपीएल के इस ऑक्शन में एक ऑफ स्पिन ऑलराउंडर की जरूरत को देखते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने कृष्णप्पा गौतम को ऑक्शन इतिहास का सबसे महंगा अनकैप्ड खिलाड़ी बनाते हुए 9.25 करोड़ में खरीदा था। हालांकि इस ऑलराउंडर को चेन्नई के लिए अभी तक एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला है। आईपीएल में इस सीजन चेन्नई ने 6 मैच खेले हैं और उसमे से 5 में जीत हासिल की हैं। खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए मुश्किल ही है जो कृष्णप्पा को आगामी मैचों में भी मौका मिले।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar