IPL 2021 - "मुझे लगता है कि दिल्ली कैपिटल्स का आईपीएल में सफर आज यहीं पर समाप्त हो जाएगा"

Nitesh
दिल्ली कैपिटल्स  vs कोलकाता नाइट राइडर्स (Photo Credit - IPLT20)
दिल्ली कैपिटल्स vs कोलकाता नाइट राइडर्स (Photo Credit - IPLT20)

पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच होने वाले दूसरे क्वालीफायर मुकाबले को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। आकाश चोपड़ा ने कहा है कि दिल्ली कैपिटल्स आज होने वाले मुकाबले में हार जाएगी और उनका आईपीएल (IPL) में सफर यहीं पर समाप्त हो जाएगा।

आईपीएल 2021 का दूसरा क्वालीफायर मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा। यह मैच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच एक जबरदस्त मुकाबला होने की उम्मीद है। करो या मरो वाले इस मैच में दोनों ही टीमों पर फाइनल में जाने का दबाव भी निश्चित रूप से होगा।

अपने यू-ट्यूब चैनल पर आकाश चोपड़ा ने दिल्ली कैपिटल्स और केकेआर के बीच होने वाले मुकाबले को लेकर भविष्यवाणी की। उन्होंने कहा कि दिल्ली कैपिटल्स को हार का सामना करना पड़ेगा और केकेआर की टीम जीतेगी।

दिल्ली कैपिटल्स को शारजाह की पिच सूट नहीं करेगी - आकाश चोपड़ा

आकाश चोपड़ा ने कहा "मैं कह रहा हूं कि कोलकाता की टीम जीतेगी। मुझे ऐसा लगता है कि दिल्ली का कैंपेन आज यहीं पर समाप्त हो जाएगा। दिल्ली कैपिटल्स आज मैच नहीं जीत पाएगी। आपको इस टूर्नामेंट को गुडबॉय बोलना पड़ेगा क्योंकि आप दोबारा वही गलती करेंगे। उस दिन आपके पास कोई कारण नहीं था कि आप 180 रन ना बनाएं और रबाडा का एक ओवर होते हुए भी टोटल को डिफेंड ना कर पाएं। शारजाह का मैदान आपके खेल को सूट नहीं करेगा।"

आपको बता दें कि कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम पहले एलिमिनेटर में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराकर यहां तक पहुंची है। अगर वो इस मुकाबले को भी जीतते हैं तो फाइनल में पहुंच जाएंगे। शारजाह के मैदान पर ही मुकाबला होना है, ऐसे में केकेआर के लिए एडवांटेज कहा जा सकता है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now