पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने आईपीएल 2021 (IPL) की अपनी बेस्ट इलेवन का चयन किया है। खास बात ये है कि टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के लिए चुनी गई भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के केवल चार सदस्य ही उनकी इस प्लेइंग इलेवन में जगह बना पाए हैं। वहीं आकाश चोपड़ा ने अपनी इस प्लेइंग इलेवन में केवल तीन ही विदेशी प्लेयर्स का चयन किया है।
आकाश चोपड़ा की इस टीम में चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के तीन-तीन खिलाड़ी, कोलकाता नाइट राइडर्स के दो, पंजाब किंग्स, मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के एक-एक खिलाड़ी शामिल हैं।
सलामी बल्लेबाज के तौर पर आकाश चोपड़ा ने अपनी इस टीम में चेन्नई सुपर किंग्स के दोनों ओपनर्स ऋतुराज गायकवाड़ और फाफ डू प्लेसी को शामिल किया है। ऋतुराज गायकवाड़ ने इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाकर आरैंज कैप जीता। वहीं तीसरे नंबर पर उन्होंने पंजाब किंग्स के कप्तान के एल राहुल को शामिल किया जो इस सीजन तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल को उन्होंने चौथे नंबर पर रखा है। मैक्सवेल इस सीजन आरसीबी की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे और उन्होंने 500 से ज्यादा रन बनाए। पांचवें नंबर पर उन्होंने केकेआर के राहुल त्रिपाठी का चयन किया जिनका परफॉर्मेंस काफी लाजवाब रहा। वहीं दिल्ली कैपिटल्स के विस्फोटक बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर को आकाश चोपड़ा ने छठे पायदान पर रखा है।
सीएसके के दिग्गज ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को आकाश चोपड़ा ने सातवें पायदान पर रखा है। जबकि आरसीबी के युजवेंद्र चहल को आठवें पायदान पर रखा है। एक और स्पिनर के रूप में उन्होंने वरुण चक्रवर्ती को शामिल किया है। जबकि दो तेज गेंदबाज के तौर पर हर्षल पटेल और जसप्रीत बुमराह को चुना है। हर्षल पटेल इस सीजन सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे हैं।
आईपीएल 2021 की आकाश चोपड़ा की बेस्ट प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है
ऋतुराज गायकवाड़, फाफ डु प्लेसी, केएल राहुल (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, राहुल त्रिपाठी, शिमरोन हेटमायर, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, वरुण चक्रवर्ती, हर्षल पटेल और जसप्रीत बुमराह