एनरिक नॉर्टजे (Anrich Nortje) अपनी तूफानी गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं और पिछले आईपीएल (IPL) में उनकी गति सबने देखी थी। यूएई की पिचों पर घातक साबित होने के बाद इस बार फिर से वह उसी फॉर्म में नजर आ रहे हैं। दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के लिए इस सीजन का पहला मैच खेलते हुए एनरिक नॉर्टजे ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ सबसे तेज गेंद डाली। इस सीजन की टॉप 10 तेज गेंदों में शुरुआती 8 में एनरिक नॉर्टजे का नाम ही है।
दिल्ली कैपिटल्स की गेंदबाजी के समय पारी का तीसरा ओवर डालते हुए नॉर्टजे ने सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज केन विलियमसन को 151.71 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद डाली। हालांकि विलियमसन इसे मिडविकेट की तरफ खेलने में सफल रहे। इसके बाद भी उन्होंने 151 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ज्यादा तेज एक और गेंद फेंकी। उनकी स्पीड पहले ओवर की तुलना में दूसरे ओवर में ज्यादा रही। हैदराबाद के बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को उन्होंने 148 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद डालते हुए आउट कर दिया। स्पीड से उन्होंने इस मैच में बिलकुल समझौता नहीं किया।
एनरिक नॉर्टजे का शानदार स्पैल
अपने 4 ओवर के स्पैल में एनरिक नॉर्टजे ने 12 रन देकर 2 विकेट हासिक किये। नॉर्टजे ने अपने स्पैल में 2 बार 150 किलोमीटर से ज्यादा रफ्तार से गेंद डाली और दो बार 151 से ज्यादा रफ्तार के साथ गेंद डाली। इसके अलावा भी वह 148-150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ही गेंद डाल रहे थे।
अहम बात यह है कि स्पीड के साथ उन्होंने लाइन और लेंथ भी बनाकर रखी। यही कारण रहा कि उनकी गेंदों पर रन नहीं आए और हैदराबाद की टीम दबाव में भी आ गई। आईपीएल में आने के बाद उन्होंने अभ्यास के दौरान कहा था कि पिछले सीजन में हमने गति को हथियार बनाया था। इस बार भी कुछ वही प्रदर्शन दोहराने की कोशिश की जाएगी। नॉर्टजे ने उसी बात पर कायम रहते हुए खतरनाक गेंदबाजी करते हुए अन्य सभी गेंदबाजों को पीछे छोड़ दिया। पिछले सीजन उन्होंने 156 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से गेंद डाली थी।