दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्ट्जे (Anrich Nortje) ने तेज गति से गेंदबाजी करने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि सिर्फ स्पीड से बॉलिंग करने से ही कुछ नहीं होता है। अगर आपको विकेट चटकाने हैं तो फिर बेसिक पर ध्यान देना होगा और उस तरह के स्किल की जरूरत होगी। उनके मुताबिक सिर्फ तेज गति ही सफलता की गारंटी नहीं होती है, आपको कंट्रोल भी चाहिए होता है।
एनरिक नॉर्ट्जे ने आईपीएल में अपने डेब्यू से ही जबरदस्त प्रदर्शन किया है। 2020 के सीजन में भी उनका परफॉर्मेंस काफी शानदार रहा था और इसी वजह से उन्हें दक्षिण अफ्रीका की टीम में भी शामिल किया गया। वहीं इस सीजन भी उन्होंने जबरदस्त गेंदबाजी की है और दिल्ली कैपिटल्स को मैच जिताए हैं।
एनरिक नॉर्ट्जे के मुताबिक एक गेंदबाज को कंट्रोल और स्किल की भी जरूरत होती है
एनरिक नॉर्ट्जे ने कहा कि पिछले सीजन से ही उन्होंने अपना एप्रोच नहीं चेंज किया है। न्यूज 18 के साथ खास बातचीत में उन्होंने कहा,
160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करना सफलता की गारंटी नहीं है। आपको तब भी काफी रन पड़ सकते हैं। बेसिक वैसा ही रहता है। आपको उसी तरह के कंट्रोल के साथ गेंदबाजी करना पड़ता है और एक पेसर के तौर पर आपको स्किल की भी जरूरत होती है।
एनरिक नॉर्ट्जे दिल्ली कैपिटल्स के लिए एक जबरदस्त तेज गेंदबाज साबित हुए हैं। आज दिल्ली कैपिटल्स का सामना दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के साथ है। दोनों टीमों के बीच एक जबरदस्त मुकाबला होने की उम्मीद है। करो या मरो वाले इस मैच में दोनों ही टीमों पर फाइनल में जाने का दबाव भी निश्चित रूप से होगा। एनरिक नॉर्ट्जे इस मुकाबले में अपनी टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करना चाहेंगे।