आईपीएल (IPL) 2021 के फाइनल मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को हराकर ट्रॉफी जीतने में कामयाबी हासिल की। चेन्नई की जीत में कई खिलाड़ियों ने अहम रोल अदा किया और कई गेम चेंजिंग मोमेंट भी देखने को मिले। फाइनल में गेम चेंजिंग मोमेंट को लेकर पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज आशीष नेहरा (Ashish Nehra) ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने चेन्नई के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) के मध्य के दो ओवरों को गेम बदलने वाले ओवर बताया।
ड्वेन ब्रावो ज्यादातर डेथ ओवर्स में गेंदबाजी करते हुए नजर आते हैं लेकिन केकेआर के खिलाफ एमएस धोनी ने उन्हें बीच के ओवरों में गेंदबाजी के लिए लाये। इन दो ओवरों में ब्रावो ने महज 8 रन खर्च किये और रन रेट को बढ़ा दिया।
क्रिकबज से बात करते हुए, पूर्व क्रिकेटर ने बताया कि कैसे ड्वेन ब्रावो ने शुरूआती दो ओवरों में कसी हुयी गेंदबाजी से चेन्नई के पाले में मैच को ला दिया। उन्होंने कहा,
चेन्नई सुपर किंग्स अपनी पहली पारी के साथ ही खेल में आगे निकल गई। जब गेंदबाजी की बात आई, तो ड्वेन ब्रावो द्वारा अपने पहले 2 ओवरों में सिर्फ 8 रन देने के बाद खेल की गति पूरी तरह से बदल गई। डेथ ओवरों में ब्रावो के अहम भूमिका निभाने की उम्मीद थी। लेकिन बीच में उनके दो ओवर मेरे लिए खेल बदलने वाले ओवर थे।
'शार्दुल ठाकुर ने एक ओवर में दो विकेट लेकर मैच बदल दिया' - वीरेंदर सहवाग
नेहरा के साथ मौजूद पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग ने गेम चेंजिंग मोमेंट के लिए शार्दुल ठाकुर के ओवर को चुना। केकेआर की पारी के 11वें ओवर में शार्दुल ने वेंकटेश अय्यर तथा नितीश राणा का विकेट चटकाकर पूरी तरह से मैच बदल दिया। इसके बाद केकेआर के निरंतर विकेट गिरते रहे और टीम हार गयी। शार्दुल को लेकर सहवाग ने कहा,
शार्दुल ठाकुर का ओवर जहां उन्होंने वेंकटेश अय्यर और नितीश राणा के विकेट लिए, वह बहुत महत्वपूर्ण था। इसके तुरंत बाद सुनील नारेन भी चले गए। एक के बाद एक विकेट गिरने के बाद टीम वापसी नहीं कर सकी।