#2 हरभजन सिंह (2 करोड़ )
भारतीय टीम के दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह का उनकी आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स के साथ अनुबंध समाप्त हो गया और टीम ने उन्हें ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया। हरभजन आईपीएल के सफल गेंदबाजों में से एक हैं और किसी भी टीम के लिए उपयोगी भूमिका निभा सकते थे लेकिन हरभजन पिछले आईपीएल में कभी नहीं खेले थे और ना ही वो किसी तरह का क्रिकेट खेल रहे हैं। ऐसे में हरभजन सिंह की फिटनेस और मैच प्रैक्टिस की कमी साफ़ नजर आएगी। ऐसे में हरभजन जिन्होंने अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रखा है , उन्हें शायद कोई खरीददार ना मिले।
#1 केदार जाधव (2 करोड़)
पिछले आईपीएल सीजन चेन्नई सुपर किंग्स की टीम से इस साल रिलीज किये गए केदार जाधव को अपने खराब प्रदर्शन के कारण काफी आलोचना झेलनी पड़ी थी। जाधव ने अपनी बल्लेबाजी से चेन्नई को कई अहम मैचों में हार की कगार पर पहुंचा दिए थे। इस साल भी जाधव ऑक्शन में शामिल होने और उनका बेस प्राइस 2 करोड़ है। पिछले 2-3 सीजन से जिस तरह जाधव का प्रदर्शन रहा है , उन्हें शायद ही कोई टीम इतनी बड़ी रकम देगी।