आईपीएल 2021 (IPL 2021) के लिए चेन्नई में नीलामी प्रक्रिया पूरी हुई। कुल मिलाकर 292 खिलाड़ियों को नीलामी के लिए शॉर्ट लिस्ट किया गया था, जिनके लिए आठ टीमों ने बोली लगाई। राजस्थान रॉयल्स ने क्रिस मॉरिस को 16 करोड़ 25 लाख में खरीदा और वह आईपीएल नीलामी इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए।क्रिस मॉरिस के अलावा तीन और खिलाड़ी काफी ज्यादा महंगे बिके। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने काइल जेमिसन को 15 करोड़ और ग्लेन मैक्सवेल को 14 करोड़ 25 लाख में खरीदा। पंजाब किंग्स ने झाई रिचर्डसन को 14 करोड़ में खरीदा। भारतीय खिलाड़ियों में सबसे महंगे कृष्णप्पा गौतम रहे और उन्हें चेन्नई सुपरकिंग्स ने 9 करोड़ 25 लाख में खरीदा।आइये नजर डालते हैं किस खिलाड़ी को कौन सी टीम ने खरीदा आईपीएल 2021 के नीलामी प्रक्रिया की शुरुआत बल्लेबाजों की लिस्ट से की गई करुण नायर को किसी टीम ने नहीं खरीदाएलेक्स हेल्स को किसी टीम ने नहीं खरीदाजेसन रॉय को भी किसी टीम ने नहीं खरीदास्टीव स्मिथ को 2 करोड़ 20 लाख में दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदाएविन लुईस को किसी टीम ने नहीं लियाआरोन फिंच को किसी टीम ने नहीं खरीदाहनुमा विहारी को भी किसी टीम ने नहीं लियाऑलराउंडर लिस्ट ग्लेन मैक्सवेल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 14 करोड़ 25 लाख में खरीदा, चेनई सुपरकिंग्स के साथ जबरदस्त जंग केदार जाधव को किसी टीम ने नहीं लियाशाकिब अल हसन को कोलकाता नाइटराइडर्स ने 3 करोड़ 20 लाख में खरीदा मोईन अली को चेन्नई सुपरकिंग्स ने 7 करोड़ में खरीदा शिवम दुबे को राजस्थान रॉयल्स ने 4 करोड़ 40 लाख में खरीदाक्रिस मॉरिस को राजस्थान रॉयल्स ने 16 करोड़ 25 लाख में खरीदाडेविड मलान को पंजाब किंग्स ने 1 करोड़ 50 लाख में खरीदा विकेटकीपर लिस्ट ग्लेन फिलिप्स को किसी टीम ने नहीं लियाएलेक्स कैरी को किसी टीम ने नहीं लियासैम बिलिंग्स को भी किसी टीम ने नहीं लियाकुसल परेरा को किसी टीम ने नहीं लियातेज गेंदबाज लिस्टएडम मिल्ने को मुंबई इंडियंस ने 3 करोड़ 20 लाख में खरीदा मुस्ताफ़िज़ुर रहमान को राजस्थान रॉयल्स ने 1 करोड़ में खरीदाझाई रिचर्डसन को पंजाब किंग्स ने 14 करोड़ की बड़ी रकम में खरीदानाथन कूल्टर नाइल को मुंबई इंडियंस ने 5 करोड़ में खरीदाशेल्डन कॉटरेल को किसी टीम ने नहीं खरीदाउमेश यादव को दिल्ली कैपिटल्स ने 1 करोड़ में खरीदा स्पिन गेंदबाज लिस्ट आदिल रशीद को किसी टीम ने नहीं लियाराहुल शर्मा को किसी टीम ने नहीं लियामुजीब उर रहमान को भी किसी टीम ने नहीं लियाहरभजन सिंह अनसोल्ड, किसी टीम ने नहीं लगाई बोलीईश सोढ़ी को किसी टीम ने नहीं लियापीयूष चावला को मुंबई इंडियंस ने 2 करोड़ 40 लाख में खरीदाक़ैस अहमद को किसी टीम ने नहीं लियाअनकैप्ड खिलाड़ियों की लिस्ट हिमांशु राणा अनसोल्डहरी निशांत अनसोल्डसचिन बेबी को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 20 लाख में खरीदाराहुल गहलौत अनसोल्डरजत पाटीदार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 20 लाख में खरीदाहिम्मत सिंह अनसोल्डविष्णु सोलंकी अनसोल्डअतीत शेठ अनसोल्डरिपल पटेल को दिल्ली कैपिटल्स ने 20 लाख में खरीदाशाहरुख खान को पंजाब किंग्स ने 5 करोड़ 25 लाख में खरीदाआयुष बदोनी अनसोल्डवेंकटेश अय्यर अनसोल्डकृष्णप्पा गौतम को चेन्नई सुपरकिंग्स ने 9 करोड़ 25 लाख में खरीदाविवेक सिंह अनसोल्डविष्णु विनोद को दिल्ली कैपिटल्स ने 20 लाख में खरीदा शेल्डन जैक्सन को केकेआर ने 20 लाख में खरीदाकेदार देवधर अनसोल्डमोहम्मद अज़हरुद्दीन को आरसीबी ने 20 लाख में खरीदाअवी बरोट अनसोल्ड मुज्तबा युसूफ अनसोल्डअंकित राजपूत अनसोल्डलुकमान मेरीवाला को दिल्ली कैपिटल्स ने 20 लाख में खरीदाचेतन सकारिया को राजस्थान रॉयल्स ने 1 करोड़ 20 लाख में खरीदाकुलदीप सेन अनसोल्डऑस्ट्रेलिया के राईली मेरेडिथ को पंजाब किंग्स ने 8 करोड़ में खरीदातुषार देशपांडे अनसोल्डएम सिद्धार्थ को दिल्ली कैपिटल्स ने 20 लाख में खरीदाकरणवीर सिंह अनसोल्डजगदीश सुचित को सनराइजर्स हैदराबाद ने 30 लाख में खरीदाकेसी करियप्पा को राजस्थान रॉयल ने 20 लाख में खरीदासंदीप लामिछाने अनसोल्डमिधुन सुदेशन अनसोल्डतेजस बरोका अनसोल्डबल्लेबाज लिस्ट रोवमन पॉवेल अनसोल्डशॉन मार्श अनसोल्डकोरी एंडरसन अनसोल्डडेवन कॉनवे अनसोल्डडैरेन ब्रावो अनसोल्डरसी वैन डर डुसेन अनसोल्डचेतेश्वर पुजारा को चेन्नई सुपरकिंग्स ने 50 लाख में खरीदा मार्टिन गप्टिल अनसोल्डऑलराउंडर लिस्ट पवन नेगी अनसोल्डकाइल जेमिसन को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 15 करोड़ में खरीदा बेन कटिंग अनसोल्डटॉम करन को दिल्ली कैपिटल्स ने 5 करोड़ 25 लाख में खरीदागुरकीरत सिंह मान अनसोल्डमार्नस लैबुशेन अनसोल्डमोइसेस हेनरिक्स को पंजाब किंग्स ने 4 करोड़ 20 लाख में खरीदागेंदबाज लिस्ट वरुण आरोन अनसोल्डओशेन थॉमस अनसोल्डमोहित शर्मा अनसोल्डबिली स्टैनलेक अनसोल्डमिचेल मैक्लेनेघन अनसोल्डजेसन बेहरनडॉर्फ अनसोल्डनवीन उल हक़ अनसोल्डबचे हुए खिलाड़ियों की लिस्ट जलज सक्सेना को पंजाब किंग्स ने 30 लाख में खरीदाकरण शर्मा अनसोल्डउत्कर्ष सिंह को पंजाब किंग्स ने 20 लाख में खरीदाकेएल श्रीजीत अनसोल्डवैभव अरोड़ा को केकेआर ने 20 लाख में खरीदा बेन ड्वारशुइस अनसोल्डजी पेरियासामी अनसोल्डफैबियन एलन को पंजाब किंग्स ने 75 लाख में खरीदा डैनियल क्रिश्चन को आरसीबी ने 4 करोड़ 80 लाख में खरीदा लियाम लिविंगस्टोन को राजस्थान रॉयल्स ने 75 लाख में खरीदातिसारा परेरा अनसोल्डबेन मैकडरमॉट अनसोल्डमैथ्यू वेड अनसोल्डशॉन एबट अनसोल्डसिद्धेश लाड अनसोल्डतजिंदर ढिल्लों अनसोल्डप्रेरक मांकड़ अनसोल्डसुयश प्रभुदेशाई को आरसीबी ने 20 लाख में खरीदाकेएस भरत को आरसीबी ने 20 लाख में खरीदाजोश इंग्लिस अनसोल्डहरिशंकर रेड्डी को चेन्नई सुपरकिंग्स ने 20 लाख में खरीदासिमरजीत सिंह अनसोल्डकुलदीप यादव को राजस्थान रॉयल्स ने 20 लाख में खरीदास्कॉट कुगेलीन अनसोल्डजेम्स नीशम को मुंबई इंडियंस ने 50 लाख में खरीदावेन पारनेल अनसोल्डरीस टॉपली अनसोल्डक्रिस ग्रीन अनसोल्डइसुरु उदाना अनसोल्डजॉर्ज लिंडे अनसोल्डचैतन्य बिश्नोई अनसोल्डयुद्धवीर चरक को मुंबई इंडियंस ने 20 लाख में खरीदा अजय देव गौड़ अनसोल्डके भगत वर्मा को चेन्नई सुपरकिंग्स ने 20 लाख में खरीदा जैक विल्डरमुथ अनसोल्डहर्ष त्यागी अनसोल्डजेराल्ड कोट्ज़ी अनसोल्डटिम डेविड अनसोल्डदक्षिण अफ्रीका के मार्को जैनसन को मुंबई इंडियंस ने 20 लाख में खरीदाप्रत्युष सिंह अनसोल्डसौरभ कुमार को पंजाब किंग्स ने 20 लाख में खरीदा नहीं बिकने वाले खिलाड़ियों की फिर से बोलीकरुण नायर को केकेआर ने 50 लाख में खरीदाकेदार जाधव को सनराइजर्स हैदराबाद ने 2 करोड़ में खरीदासैम बिलिंग्स को दिल्ली कैपिटल्स ने 2 करोड़ में खरीदामुजीब उर रहमान को सनराइजर्स हैदराबाद ने 1 करोड़ 50 लाख में खरीदा हरभजन सिंह को केकेआर ने 2 करोड़ में खरीदा हरी निशांत को चेन्नई सुपरकिंग्स ने 20 लाख में खरीदाबेन कटिंग को केकेआर ने 75 लाख में खरीदा वेंकटेश अय्यर को केकेआर ने 20 लाख में खरीदापवन नेगी को केकेआर ने 50 लाख में खरीदाआकाश सिंह को राजस्थान रॉयल्स ने 20 लाख में खरीदा अर्जुन तेंदुलकर को मुंबई इंडियंस ने 20 लाख में खरीदाHow's that for numbers 💥💥Here are the 🔝5️⃣ buys in the @Vivo_India #IPLAuction pic.twitter.com/SPagm8laZo— IndianPremierLeague (@IPL) February 18, 2021