आईपीएल (IPL) 2021 में दिल्ली कैपिटल्स (DC) एक ऐसी टीम है जो काफी संतुलित नजर आती है, खासकर कि गेंदबाजी को लेकर। टीम के पास विश्वस्तरीय तेज गेंदबाज हैं तो स्पिन गेंदबाजों के भी श्रेष्ठ विकल्प मौजूद हैं। दिल्ली कैपिटल्स के लिए अक्षर पटेल (Axar Patel) काफी अहम रोल निभाते आ रहे हैं और उन्हें टीम में दूसरे प्रमुख स्पिनर की भूमिका मिली हुयी है। अक्षर पटेल ने कहा कि वो हमेशा दिल्ली के लिए खेलते हुए इस मानसिकता के साथ उतरते है कि यह उनका आखिरी मैच हो सकता है और उन्हें अच्छे से पता है कि बेंच पर शानदार खिलाड़ी मौके का इंतजार कर रहे हैं।
दिल्ली कैपिटल्स में अक्षर पटेल के अलावा रविचंद्रन अश्विन तथा अमित मिश्रा जैसे दिग्गज स्पिनर मौजूद हैं। पहले चरण में तीनों ही गेंदबाजों ने बारी-बारी से मुकाबले खेले थे लेकिन इस चरण में अक्षर पटेल और अश्विन की जोड़ी अभी तक खेलती हुयी दिखी। दिग्गज लेग स्पिनर अमित मिश्रा अभी भी मौके की तलाश में हैं।
आईपीएल की आधिकारक वेबसाइट पर साझा किये गए वीडियो में अक्षर ने टीम में स्पिन गेंदबाजों के बीच प्रतिस्पर्धा को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए कहा,
जब भी प्रतिस्पर्धा होती है तो आप हर बार जब भी कोई मैच खेलने जाते हैं तो अपना 100 प्रतिशत देने की कोशिश करते हैं। आप इस बात से अच्छी तरह से वाकिफ होते हैं कि अगर एक या दो मैच में खराब गए, तो दूसरे स्पिनर हैं जो आपका स्थान लेने की प्रतीक्षा कर रहे हैं। मैं हमेशा इस सोच के साथ खेलता हूं कि यह मेरा आखिरी मैच हो सकता है और इससे मुझे अच्छा प्रदर्शन करने में मदद मिलती है।
अक्षर पटेल टी20 विश्व कप में अहम साबित हो सकते हैं
टी20 विश्व कप के लिए चुने गए भारतीय स्क्वॉड में चयनकर्ताओं ने अक्षर पटेल को चुनकर सभी को हैरान कर दिया क्योंकि उनके चयन को लेकर उम्मीद नहीं की जा रही थी। हालांकि अक्षर को आईपीएल में लगातार अच्छे प्रदर्शन का इनाम मिला है। अक्षर को जडेजा के बैकअप के रूप में टीम में शामिल किया गया है। जडेजा की तरह अक्षर भी गेंद और बल्ले के साथ अहम योगदान दे सकते हैं।