IPL 2021 - 'रिकी पोंटिंग हमेशा मुझे याद दिलाते हैं मैं दिल्‍ली कैपिटल्‍स के प्रमुख खिलाड़‍ियों में से एक हूं'

अक्षर पटेल ने दिल्‍ली कैपिटल्‍स के लिए शानदार प्रदर्शन किया
अक्षर पटेल ने दिल्‍ली कैपिटल्‍स के लिए शानदार प्रदर्शन किया

दिल्‍ली कैपिटल्‍स (Delhi Capitals) का आईपीएल 2021 (IPL 2021) के पहले क्‍वालीफायर में चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स (Chennai Super Kings) से सामना होना है। दिल्‍ली कैपिटल्‍स के प्‍लेऑफ में पहुंचने तक अक्षर पटेल (Axar Patel) ने अहम भूमिका निभाई है। अक्षर पटेल ने अपनी सफलता का श्रेय दिल्‍ली कैपिटल्‍स के हेड कोच रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) को दिया है, जिन्‍होंने उन पर भरोसा जताया।

Ad

टाइम्‍स ऑफ इंडिया से बातचीत करते हुए अक्षर ने कहा, 'पिछले साल रिकी पोंटिंग मुझे किनारे ले गए और कहा कि तुम दिल्‍ली कैपिटल्‍स के प्रमुख खिलाड़‍ियों में से एक हो। अब जब मैंने अच्‍छा प्रदर्शन किया, तो वो लगातार मुझे याद दिलाते हैं कि उन्‍होंने क्‍या कहा था और मुझे उस पर टिके रहना चाहिए, जो मैं कर रहा हूं। रिकी पोंटिंग के बारे में सबसे बढ़‍िया बात यह है कि आप अंतरराष्‍ट्रीय खिलाड़ी हो या नहीं, उन्‍हें इससे फर्क नहीं पड़ा। यही वजह है कि हम सब उन पर इतना भरोसा करते हैं।'

अक्षर पटेल को इस साल टी20 विश्‍व कप के लिए 15 सदस्‍यीय भारतीय टीम में चुना गया है। अक्षर के साथ 15 सदस्‍यीय टीम में पांच स्पिनर्स को जगह मिली है, जिसका मतलब है कि जगह पाने के लिए कड़ी प्रतिस्‍पर्धा करना पड़ेगी।

अक्षर पटेल ने कहा, 'जब आप गंभीर रूप से क्रिकेट खेलना शुरू करते हो तो आपका सपना भारत के लिए खेलना और प्रदर्शन करना होता है। जब आप भारत के लिए खेल लेते हो, फिर खुद को प्रेरित कैसे रखना है, यह बड़ी बात है। हमेशा कुछ नया जरूर होता है, जो आपको प्रेरित रखता हैं।'

बाएं हाथ के स्पिनर ने कहा, 'मैंने कुछ समय भारत के लिए खेला, लेकिन आईसीसी इवेंट्स जैसे विश्‍व कप और वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप फाइनल बड़ी बात है। मैं हमेशा से इतने बड़े टूर्नामेंट्स में खेलना चाहता हूं। डब्‍ल्‍यूटीसी फाइनल और टी20 विश्‍व कप का हिस्‍सा होने से मैं खुश हूं। मगर यह जरूरी है कि चयन होने के बाद मैं संतुलित रहूं और ज्‍यादा कोशिश न करूं।'

एमएस धोनी मुझे बापू बुलाते हैं: अक्षर पटेल

अक्षर पटेल ने इसके अलावा बताया कि एमएस धोनी उन्‍हें बापू बुलाते हैं क्‍योंकि रविंद्र जडेजा सौराष्‍ट्र के हैं। पटेल ने कहा, 'एमएस धोनी ने मुझे बापू कहना शुरू किया था क्‍योंकि जड्डू भाई सौराष्‍ट्र से हैं। एक बार माही भाई ने स्‍टंप माइक पर कहा था, मेरा नाम बापू होना चाहिए। स्‍टंप माइक पर फिर ऋषभ पंत इसे अलग स्‍तर पर ले गए।'

अक्षर पटेल का मानना है कि अगर रविचंद्रन अश्विन जैसी शैली उनके पास होती तो वो और बेहतर प्रदर्शन कर पाते। पटेल ने अश्विन की तारीफ की और कहा कि वो गहरा सोचते हैं और विभिन्‍न बल्‍लेबाजों के लिए उनके पास अलग योजना होती है।

अक्षर पटेल ने कहा, 'मैं ये समझने की कोशिश करता हूं कि विभिन्‍न परिस्थितियों में उनका दिमाग कैसे काम करता है। हर बल्‍लेबाज के लिए उनके पास अलग योजना होती है। बहुत ही गहरा सोचता है।'

Quick Links

Edited by Vivek Goel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications