Create

IPL 2021 - बीसीसीआई ने सभी फ्रेंचाइजी से टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय खिलाड़ियों को पर्याप्त रेस्ट देने को कहा

रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह  (Photo - IPLT20)
रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह (Photo - IPLT20)

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के लिए सभी भारतीय खिलाड़ियों को पूरी तरह से फिट रखना चाहती है। यही वजह है कि बीसीसीआई ने सभी फ्रेंचाइज को लेटर लिखकर वर्ल्ड कप के लिए चुने गए खिलाड़ियों के वर्कलोड को मैनेज करने को कहा है।

इनसाइड स्पोर्ट्स की खबर के मुताबिक बीसीसीआई ने मुंबई इंडियंस समेत सभी फ्रेंचाइजी को इस बारे में पत्र लिखा है और भारतीय प्लेयर्स को लेकर ज्यादा रिस्क नहीं लेने की सलाह दी है। बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने इनसाइड स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा,

रोहित शर्मा वर्ल्ड कप में टीम का अहम हिस्सा होंगे और हम उनको लेकर कोई रिस्क नहीं लेना चाहते हैं। पहले मैच में उनको रेस्ट देकर मुंबई इंडियंस ने काफी अच्छा काम किया। हमने रोहित और मुंबई इंडियंस दोनों को ही ये कहा है कि वर्ल्ड कप को प्राथमिकता दी जाए और पर्याप्त रेस्ट लिया जाए।

मुंबई इंडियंस ने दो मैचों में हार्दिक पांड्या को दिया रेस्ट

बीसीसीआई के इस लेटर का असर साफतौर पर देखा जा सकता है। मुंबई ने पहले मैच में रोहित शर्मा को आराम दिया था तो पिछले दो मैचों से हार्दिक पांड्या भी नहीं खेल रहे हैं। मुंबई इंडियंस के गेंदबाजी कोच शेन बॉन्ड ने खुद ये कहा है कि पांड्या को टी20 वर्ल्ड कप की वजह से नहीं खिलाया जा रहा है।

उनके मुताबिक टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप के लिए हार्दिक पांड्या को फिट रखना चाहती है और इसी वजह से मुंबई इंडियंस उनका चयन नहीं कर रही है। पोस्ट मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा,

हमें टीम इंडिया की जरूरतों को भी देखना है और उसी हिसाब से बैलेंस बैठाया जा रहा है। ये फ्रेंचाइजी अपने प्लेयर्स का काफी ख्याल रखती है। हम ना केवल आईपीएल जीतना चाहते हैं बल्कि टी20 वर्ल्ड कप के लिए प्लेयर्स को फिट भी रखना चाहते हैं। उम्मीद करते हैं कि हार्दिक अगले मैच से वापसी करेंगे और जैसा कि मैंने कहा कि इस वक्त वो काफी अच्छी तरह से ट्रेनिंग कर रहे हैं।

आपको बता दें कि मुंबई इंडियंस के छह खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में चुने गए हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Be the first one to comment