आईपीएल 2021 (IPL) के सेकेंड फेज के मुकाबलों के लिए कमेंट्री पैनल का ऐलान हो गया है। स्टार स्पोर्ट्स ने सभी कमेंटेटर्स की लिस्ट जारी कर दी है। हिंदी कमेंट्री लिस्ट में गौतम गंभीर समेत कई दिग्गज शामिल हैं। वहीं इंग्लिश कमेंट्री में केविन पीटरसन और अंजुम चोपड़ा समेत कई दिग्गज शामिल हैं।
हिंदी कमेंट्री टीम में नौ लोग शामिल हैं, वहीं इंग्लिश कमेंट्री पैनल बड़ा है। उसमें कुल मिलाकर 14 कमेंटेटर शामिल हैं। तीन कमेंटेटर इंग्लैंड के, दो न्यूजीलैंड और एक-एक कमेंटेटर जिम्बाब्वे, ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के हैं। हर्षा भोगले और सुनील गावस्कर समेत छह कमेंटेटर्स भारत के हैं।
आईपीएल के लिए कमेंटेटर्स की लिस्ट
हिंदी कमेंटेटर्स- आकाश चोपड़ा, इरफान पठान, गौतम गंभीर, पार्थिव पटेल, निखिल चोपड़ा, तान्या पुरोहित, किरण मोरे, जतिन सप्रू और सुरेन सुंदरम।
इंग्लिश कमेंटेटर्स- हर्षा भोगले, सुनील गावस्कर, एल शिवरामाकृष्णन, मुरली कार्तिक, दीप दासपुग्ता, अंजुम चोपड़ा, केविन पीटरसन, इयान बिशप, मैथ्यू हेडन, एलन विकलिंस, डैनी मॉरिसन, साइमन डूल, पौमी म्बांग्वा और निकोलस नाइट।
आपको बता दें कि कोरोना वायरस की वजह से आईपीएल को मई में स्थगित करना पड़ा था। इसके बाद बाकी बचे मैचों का आयोजन यूएई में कराने का फैसला किया गया। 19 सितंबर से आईपीएल के बचे हुए 31 मुकाबले खेले जाएंगे।
कोरोना मामले बढ़ने के कारण 4 मई को आईपीएल अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया था। उस समय तक 29 मैच खेले गए थे। अब प्लेऑफ़ और फाइनल सहित कुल 31 मुकाबले और खेले जाने हैं। टूर्नामेंट का दूसरा चरण यूएई में खत्म होगा, तब तक टी20 वर्ल्ड कप शुरू होने में महज 3 दिन बचेंगे।
आईपीएल की तैयारियों के लिए सभी टीमें इस वक्त दुबई पहुंच चुकी हैं। सभी टीमें इस बार टाइटल जीतने के लिए दावेदारी पेश करना चाहेंगी। दिल्ली कैपिटल्स की टीम इस वक्त अंक तॉलिका में टॉप पर है, जबकि चेन्नई सुपर किंग्स दूसरे पायदान पर है।