चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की टीम शुक्रवार तक आईपीएल 2021 (IPL) के लिए यूएई पहुंचना चाहती है। टीम के सीईओ काशी विश्वनाथ ने कहा कि फ्रेंचाइजी 13 अगस्त तक यूएई पहुंचने का लक्ष्य बना रही है। हालांकि अभी तक टीम को यूएई के अधिकारियों से परमिशन नहीं मिला है।
एएनआई से बातचीत में सीएसके के सीईओ ने कहा कि आईपीएल 2021 के एसओपी के हिसाब से उनका क्रू पहले ही क्वांरटीन में है। हालांकि यूएई रवाना होने से पहले उन्हें वहां के सरकार के अप्रूवल की जरूरत है।
विश्वनाथन ने बताया कि भारतीय बोर्ड लगातार यूएई से संपर्क में है। उन्होंने कल तक फ्रेंचाइजी को परमिशन मिलने की उम्मीद जताई है। उन्होंने कहा "वहां पर जाने के लिए हमें यूएई गवर्नमेंट के अप्रूवल की जरूरत है। हम अभी इसका इंतजार कर रहे हैं। हमारा क्रू एसओपी के हिसाब से पहले ही क्वांरटीन में है और सब लोग तैयार हैं। बीसीसीआई हमें अप्रूवल दिलाने के लिए पूरी कोशिश कर रही है और उम्मीद है कि कल तक हमें ग्रीन सिग्नल मिल जाएगा।"
सीएसके आईपीएल के लिए यूएई पहुंचने वाली पहली टीम होगी। इस साल आईपीएल की जब शुरूआत हुई थी तब भी सीएसके का कैंप सबसे पहले लगा था। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एम एस धोनी भी आईपीएल के लिए चेन्नई पहुंच चुके हैं। उनके चेन्नई पहुंचने का वीडियो सामने आया है।
आईपीएल के बचे हुए मैच 19 सितंबर से खेले जाएंगे
आपको बता दें कि कोरोना वायरस की वजह से आईपीएल को मई में स्थगित करना पड़ा था। इसके बाद बाकी बचे मैचों का आयोजन यूएई में कराने का फैसला किया गया। 19 सितंबर से आईपीएल के बचे हुए 31 मुकाबले खेले जाएंगे और चेन्नई सुपर किंग्स तैयारियों के लिए सबसे पहले दुबई पहुंचेगी।
चेन्नई सुपर किंग्स के अगर परफॉर्मेंस की बात करें तो वो प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर हैं। उन्होंने सात में से पांच मुकाबले जीते हैं। पिछले साल जब यूएई में आईपीएल का आयोजन हुआ था तब सीएसके का परफॉर्मेंस उतना अच्छा नहीं था। हालांकि इस बार टीम पहले फेज में काफी शानदार फॉर्म में लग रही थी और उसे वो आगे भी बरकरार रखना चाहेंगे।