IPL 2021 - CSK vs DC हेड डू हेड आंकड़े और रिकॉर्ड

Nitesh
सीएसके  vs दिल्ली कैपिटल्स
सीएसके vs दिल्ली कैपिटल्स

आईपीएल 2021 (IPL) में आज शाम चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच मुकाबला खेला जाएगा। एक तरफ युवा खिलाड़ियों से सजी दिल्ली कैपिटल्स की टीम है तो वहीं दूसरी तरफ अनुभवी खिलाड़ियों से सुसज्जित चेन्नई सुपर किंग्स की टीम है। कह सकते हैं कि आईपीएल का ये मुकाबला युवा और अनुभव के बीच है।

दिल्ली कैपिटल्स की टीम अपने नए कप्तान ऋषभ पंत की अगुवाई में मैदान में उतरेगी और उनके सामने धुरंधर एम एस धोनी होंगे। ऐसे में ऋषभ पंत की कप्तानी के ऊपर भी सबकी निगाहें होंगी। दिल्ली की टीम ने पिछले सीजन सीएसके के खिलाफ काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया था लेकिन इस बार ये नया सीजन है और एम एस धोनी की टीम पलटवार करने में माहिर है।

इस जबरदस्त मुकाबले से पहले हम आपको दोनों टीमों के बीच आईपीएल में अब तक खेले गए मैचों में बने रिकॉर्ड्स और आंकड़ों के बारे में बताते हैं।

ये भी पढ़ें: एबी डीविलियर्स ने ग्लेन मैक्सवेल को लेकर दिया बड़ा बयान, खुद से पहले बैटिंग करने को लेकर प्रतिक्रिया

आईपीएल में सीएसके और दिल्ली कैपिटल्स के बीच हेड डू हेड आंकड़े

1.दोनों टीमों के बीच अब तक खेले गए मैचों में चेन्नई सुपर किंग्स 15-8 से आगे है। सीएसके ने 15 और दिल्ली ने सिर्फ 8 ही मुकाबले जीते हैं।

2.पिछले आईपीएल सीजन दोनों टीमों के बीच 2 मुकाबले खेले गए थे और दोनों ही बार दिल्ली कैपिटल्स ने जीत हासिल की थी।

5.दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबलों में सीएसके के कप्तान एम एस धोनी ने सबसे ज्यादा 547 रन बनाए हैं।

6.दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से सीएसके के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज शिखर धवन (302 रन) हैं।

7.दिल्ली के खिलाफ ड्वेन ब्रावो ने सबसे ज्यादा 14 विकेट लिए हैं, जबकि दिल्ली की तरफ से सीएसके के खिलाफ अमित मिश्रा ने 9 विकेट चटकाए हैं।

Quick Links