आईपीएल (IPL) में कुछ खिलाड़ी कोरोना संक्रमित आए थे और यही कारण रहा कि इसे अनिश्चिकाल के लिए स्थगित कर दिया गया। दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाड़ी अमित मिश्रा (Amit Mishra) भी कोरोना संक्रमित आए थे और उन्हें अब अस्पताल में भर्ती कराने की खबर सामने आई है। दिल्ली कैपिटल्स ने खुद इस बारे में जानकारी दी है।
दिल्ली कैपिटल्स ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से लिखा कि लेग स्पिनर अमित मिश्रा का कोविड 19 टेस्ट पॉजिटिव आया है। उन्हें बीसीसीआई और आईपीएल की गाइडलाइन के अनुसार एक मेडिकल केयर फेसिलिटी की सुविधा में लेकर जाया गया है। दिल्ली कैपिटल्स की मेडिकल टीम मिश्रा के साथ लगातार संपर्क में है, और उनकी सुरक्षा और कल्याण सुनिश्चित कर रही है। हम उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं
दिल्ली कैपिटल्स को भेजा गया आइसोलेशन में
केकेआर के खिलाड़ी जब कोरोना संक्रमित पाए गए थे तब दिल्ली कैपिटल्स को आइसोलेशन में जाने के लिए कह दिया गया था। केकेआर के साथ दिल्ली का मैच 29 अप्रैल को हुआ था। इसके बाद दिल्ली के खिलाड़ियों की टेस्टिंग हुई और मिश्रा की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। हालांकि दिन में मिश्रा को किसी अस्पताल में लेकर जाने की कोई जानकारी नहीं थी लेकिन शाम होने के बाद दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से ही यह जानकारी दी गई।
मंगलवार को अमित मिश्रा के अलावा सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी रिद्धिमान साहा की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी। उनके अलावा चेन्नई के बल्लेबाजी कोच माइक हसी की कोविड रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। इन सब चीजों को देखते हुए बीसीसीआई के पास टूर्नामेंट को स्थगित करने के अलावा कोई अन्य कोई विकल्प भी नहीं था। बोर्ड ने आईपीएल को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया।
हालांकि खबरें ये भी आई हैं कि आईपीएल के बचे हुए मैचों को सितम्बर में आयोजित कराया जा सकता है। देखना होगा कि इस संभावना के बारे में बोर्ड की तरफ से आधिकारिक रूप से क्या बयान आता है। फ़िलहाल बीसीसीआई की पहली प्राथमिकता विदेशी खिलाड़ियों को उनके देश भेजने की है।