आईपीएल 2021 की नीलामी होने के बाद नजरें कार्यक्रम और मैच स्थलों के ऊपर है। कयास लगाए जा रहे हैं कि आईपीएल का आयोजन कम स्थानों पर ही देखने को मिलेगा। एक रिपोर्ट में यह बात भी सामने आई है कि आईपीएल आयोजन दो चरणों में होगा जिसमें पहला चरण लीग मैचों का और दूसरा चरण नॉक आउट मुकाबलों का होगा।
Espncricinfo की एक रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली कैपिटल्स के सहमालिक पार्थ जिंदल ने कहा है कि आईपीएल के शुरुआती मुकाबले मुंबई में आयोजित किये जा सकते हैं। पार्थ जिंदल ने यह भी कहा है कि मैनेजमेंट विचार कर रहा है कि लीग चरण के मुकाबले एक ही शहर में आयोजित किये जाए।
मुंबई शहर हो सकता है सबसे बड़ा दावेदार
लीग चरण के मुकाबले एक ही शहर में आयोजित किये जाते हैं, तो इसके लिए सबसे बड़ा दावेदार शहर मुंबई होगा। मुंबई में तीन स्टेडियम है और उनमें शानदार सुविधाएँ भी है। ब्रेबोर्न स्टेडियम, डीवाई पाटिल स्टेडियम और वानखेड़े स्टेडियम मुंबई में है। लीग चरण के लिए तीन स्टेडियम पर्याप्त माने जा सकते हैं क्योंकि यूएई में पिछले साल तीन स्टेडियम में लीग के सभी मुकाबले आयोजित किये गए थे। लीग चरण के बाद के मुकाबला अहमदाबद के नए मोटेरा स्टेडियम एम् भी कराए जाने की चर्चा है।
हालांकि अटकलों और वास्तविकता में काफी फर्क होता है। बीसीसीआई को ही आईपीएल आयोजन के सम्बन्ध में आखिरी निर्णय लेना है। मैचों के स्थल और कार्यक्रम कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए ही लिए जाने हैं। प्रोटोकॉल और अन्य चीजों का भी ध्यान रखा जाना है।
आईपीएल का आगाज अप्रैल के दूसरे सप्ताह में होने की पूरी संभावना है। यह पचास दिन तक चलने के बाद अपने अंजाम तक पहुंचेगा। टीमों ने खिलाड़ियों को खरीदने के बाद अभ्यास और ट्रेनिंग कैम्प के बारे में विचार शुरू किया है। आगामी दिनों में आईपीएल को लेकर स्थिति और ज्यादा साफ़ हो जाएगी।