कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ दूसरे क्वालीफायर मुकाबले से पहले दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के हेड कोच रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने अपनी टीम के आईपीएल (IPL) ट्रॉफी जीतने का भरोसा जताया है। रिकी पोंटिंग ने कहा है कि दिल्ली कैपिटल्स इस सीजन का टाइटल अपने नाम कर सकती है।
दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2021 में शानदार प्रदर्शन किया है। 10 मैचों में जीत हासिल करके वो अंक तालिका में पहले पायदान पर रहे। हालांकि चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पहले क्वालीफायर मुकाबले में उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
दिल्ली कैपिटल्स इस सीजन आईपीएल का टाइटल जीतेगी - रिकी पोंटिंग
हालांकि इस हार के बावजूद रिकी पोंटिंग अपनी टीम को लेकर आश्वस्त हैं। उनके मुताबिक दिल्ली कैपिटल्स टाइटल जीतने में सक्षम है। केकेआर के खिलाफ मुकाबले से पहले दिल्ली कैपिटल्स के सोशल मीडिया पेज पर शेयर किए गए वीडियो में उन्होंने कहा,
मैं दिल्ली कैपिटल्स के साथ तीन साल से जुड़ा हुआ हूं। पहले साल हम आखिरी पायदान पर रहे थे। दो साल पहले हम तीसरे नंबर पर रहे और पिछले साल दूसरे नंबर पर रहे। इसलिए इस साल हम आईपीएल जीत सकते हैं। आंकड़ें इस बात की गवाही दे रहे हैं। ये दो साल पहले वाली दिल्ली नहीं है। उससे ये टीम काफी अलग है। इसकी वजह ये है कि आप लोग इस फ्रेंचाइजी में एक अलग तरह की मजबूती लेकर आए हैं। एक महान टीम की निशानी ये होती है कि सिर्फ उसके एक या दो प्लेयर ही अच्छा प्रदर्शन नहीं करते हैं बल्कि जरूरत पड़ने पर सभी 11 खिलाड़ी अपना-अपना योगदान देते हैं।
आपको बता दें कि आईपीएल 2021 का दूसरा क्वालीफायर मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा। यह मैच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच एक जबरदस्त मुकाबला होने की उम्मीद है।