चेन्नई सुपरकिंग्स में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी की वापसी

चेन्नई सुपरकिंग्स ने पहले चरण में बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया था। चेन्नई की टीम अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है। दिल्ली कैपिटल्स की टीम टॉप पर है। मुम्बई इंडियंस की टीम भी टॉप चार में है।
चेन्नई सुपरकिंग्स ने पहले चरण में बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया था। चेन्नई की टीम अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है। दिल्ली कैपिटल्स की टीम टॉप पर है। मुम्बई इंडियंस की टीम भी टॉप चार में है।

चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) के लिए आईपीएल (IPL) के दूसरे चरण में जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) खेलेंगे। सितम्बर में आईपीएल का दूसरा चरण यूएई में शुरू होगा। टूर्नामेंट में फ़िलहाल 31 मुकाबले बचे हुए है। 19 सितम्बर से टूर्नामेंट एक बार फिर से शुरू होगा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों को टूर्नामेंट में खेलने के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से अनुमति मिल गई है।

हेज़लवुड की उपलब्धता की पुष्टि करने की खबर का खुलासा क्रिकबज से बातचीत में सीएसके के सीईओ कासी विश्वनाथन ने किया। जोश हेजलवुड ने इस साल की शुरुआत में आईपीएल 2021 से नाम वापस लिया था और सीएसके ने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जेसन बेहरेनडॉर्फ को उनके स्थान पर साइन किया था। हालांकि बेहरेनडॉर्फ ने एक दिन का क्वारंटीन पूरा किया था और टूर्नामेंट को कोरोना वायरस के कारण स्थगित कर दिया गया था।

जोश हेजलवुड ने ऑस्ट्रेलिया के लिए पिछली दो सीरीज में बेहतर खेल का प्रदर्शन किया है। वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलने के बाद वह बांग्लादेश दौरे पर आए थे। वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्होंने 4 विकेट हासिल किये थे और बांग्लादेश के खिलाफ वह 8 विकेट हासिल करने में सफल रहे थे। अपनी गति में विविधता के साथ उन्होंने गेंदबाजी करते हुए ज्यादा रन भी खर्च नहीं किये।

गौरतलब है कि चेन्नई सुपरकिंग्स के कुछ खिलाड़ी पहले ही यूएई पहुँच गए हैं। महेंद्र सिंह धोनी और सुरेश रैना भी टीम के साथ है। दुबई में पहुँचने के बाद शायद उन्होंने अपना क्वारंटीन भी पूरा कर लिया है। इसके अलावा मुंबई इंडियंस यूएई पहुँचने वाली दूसरी टीम है। मुंबई की टीम को अबुधाबी में लेकर जाया गया है। वहां की सरकार ने उन्हें क्वारंटीन के दौरान जीपीएस वॉच पहनने के लिए दी है। टूर्नामेंट नजदीक आने के साथ और टीमें और खिलाड़ी भी वहां पहुँच जाएंगे। टीमों के ट्रेनिंग कैम्प और अन्य चीजों पर भी फोकस किया जा रहा है। देखना होगा कि दूसरे चरण में कैसा खेल देखने को मिलता है।

Quick Links