Create

IPL 2021 - इयोन मॉर्गन के लगातार फ्लॉप खेल को लेकर ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं

इयोन मॉर्गन इस मैच में अपना खाता भी नहीं खोल पाए
इयोन मॉर्गन इस मैच में अपना खाता भी नहीं खोल पाए

केकेआर (KKR) की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीम को 3 विकेट के अंतर से हराते हुए अपने अंकों की संख्या को 10 तक पहुंचा दिया है। केकेआर ने 127 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए उन्नीसवें ओवर में जीत दर्ज कर ली। नितीश राणा ने 36 रन बनाए। शुभमन गिल ने भी 30 रन जड़े। अंत में सुनील नारेन ने आकर 10 गेंद में 1 चौका और 2 छक्के लगाते हुए 21 रन की पारी खेली। यहाँ से केकेआर ने मैच पर पकड़ मजबूत कर ली।

हालांकि कप्तान इयोन मॉर्गन की फॉर्म अब भी चिंता का विषय है। मॉर्गन ने खाता भी नहीं खोला और अश्विन की गेंद पर आउट होकर चलते बने। फैन्स ने उनके खेल को लेकर ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं दी।

Narine Is A Game Changer 🔥Very Well Played Rana 36 Runs..Finish The Game..#KKR Still Now No 4 Point Table..(1/1)#KKRvDC

(नारेन गेम चेंजर हैं, नितीश राणा ने 36 रन की शानदार पारी खेली)

Morgan as a captain hardly anything to doubt but Morgan as a batter is a serious question. If ECB is playing him in T20WC it's a huge gamble he makes any middle-order a weak link #KKRvDC

(मॉर्गन में कप्तान के रूप में शक नहीं है लेकिन वह बल्लेबाज हैं यह गंभीर सवाल है, अगर इंग्लैंड उन्हें टी20 वर्ल्ड कप में खिलाएगी तो यह एक बड़ा जुआ होगा)

#KKRvDCAe Morgan kaaiko panga leta hai Ashwin Anna se https://t.co/vR81KNOAes
Narine whenever KKR is in trouble #KKRvDC https://t.co/Ftk0xgxZt1

(केकेआर की हर मुश्किल में नारेन)

Eoin Morgan has scored 107 runs in 9 innings, if you remove that 47* then it's 60 runs in 8 innings with 29 being best#KKRvDC #IPL2021

(मॉर्गन ने 9 पारियों में 107 रन बनाए हैं, अगर आप नाबाद 47 की पारी छोड़ दें तो 8 पारियों में 60 रन हो जाते हैं)

Morgan is so out of form, eng should look at captaincy options

(मॉर्गन आउट ऑफ़ फॉर्म हैं, इंग्लैंड को कप्तानी के विकल्प देखने चाहिए)

Finally they listened to it and send Rana above Morgan and Rana shown his presence. Well played #nitishrana #Narine #Gill #KKRvsDC #AmiKKR twitter.com/AmaZingAj4/sta…

(अंततः उन्होंने सुन ली और मॉर्गन से ऊपर राणा को भेज दिया, राणा ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई)

Morgan is not batting Morgan is not captaining (cheat codes from dugout). So he is just a fielder with two caps

(मॉर्गन बैटिंग नहीं कर रहे और कप्तानी भी नहीं, वह दो कैप के साथ फील्डर हैं)

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Be the first one to comment