महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ) आईपीएल (IPL) में बेस्ट कप्तानों में से एक माने जाते हैं और यह उन्होंने इस सीजन में भी दिखाया है। चेन्नई की टीम ने सबसे पहले प्लेऑफ़ के लिए क्वालीफाई किया है। इस बीच धोनी ने आईपीएल का एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। वह इस टूर्नामेंट के 200 मुकाबले में कप्तानी करने वाले कप्तान बन गए हैं। अन्य सभी कप्तान इस मुकाम तक नहीं पहुँच पाए हैं।
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में टॉस के लिए मैदान पर उतरने के बाद धोनी के खाते में यह आंकड़ा जुड़ गया। इस मैच से पहले धोनी ने आईपीएल में 199 मैचों में कप्तानी की थी और 119 मुकाबलों में जीत भी हासिल की। 79 मैचों में उनकी कप्तानी में टीम को पराजय का सामना करना पड़ा और 1 मैच अनिर्णीत रहा। जीत प्रतिशत की बात की जाए तो यह 60 से भी ज्यादा है। सफेद गेंद क्रिकेट के इतिहास में महान कप्तानों में से एक धोनी का भी नाम आता है। उनकी गेम के प्रति समझ और पकड़ के कारण भारतीय टीम ने भी कई मैच जीते और आईसीसी के तीनों बड़े टूर्नामेंट जीते।
चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम ने धोनी की कप्तानी में तीन बार आईपीएल का खिताब हासिल किया है। पिछले साल चेन्नई की टीम ने प्लेऑफ़ के लिए क्वालीफाई नहीं किया था। इसके अलावा हर सीजन इस टीम ने अंतिम चार में जगह बनाई है। इससे समझा जा सकता है कि कप्तान का कितना प्रभाव इस टीम के ऊपर है।
इस बार चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम ने चैम्पियन की तरह खेल दिखाया है और सबसे पहले प्लेऑफ़ के लिए जगह बना ली। पिछली बार के खराब खेल के बाद चेन्नई ने अपनी टीम को और मजबूत किया और इसका असर भी मैदान पर देखने को मिला है। इस सीजन में खिताबी जीत के लिए चेन्नई का नाम सबसे ऊपर लिया जा सकता है।