IPL 2021 - आरसीबी को बुरी तरह हराने के बाद कप्तान एम एस धोनी ने अहम योजना का किया खुलासा

एम एस धोनी बल्लेबाजी के दौरान (Photo Credit - IPLT20)
एम एस धोनी बल्लेबाजी के दौरान (Photo Credit - IPLT20)

आईपीएल (IPL) के 35वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को हराने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान एम एस धोनी (MS Dhoni) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि बेहतरीन शुरूआत के बाद आरसीबी को किस तरह से कम स्कोर पर रोका और जीत हासिल की। उन्होंने अहम योजना के बारे में खुलासा किया।

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी की शुरूआत काफी शानदार रही। विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल की सलामी जोड़ी ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। दोनों बल्लेबाजों ने पावरप्ले में तेजी से रन बनाए।

एम एस धोनी ने गेंदबाजी में अहम बदलाव के बारे में बताया

हालांकि 8 या 9 ओवर के बाद दोनों बल्लेबाज स्लो हो गए और आखिर में नतीजा ये हुआ कि पूरी टीम 156 रन ही बना सकी। एम एस धोनी ने बताया कि उन्होंने आरसीबी के बल्लेबाजों को कैसे रोका। मैच के बाद सीएसके के कप्तान ने कहा,

आरसीबी की शुरूआत अच्छी हुई थी लेकिन आठवें या नौवें ओवर के बाद पिच स्लो हो गई। पडिक्कल जब बैटिंग कर रहे थो तो रविंद्र जडेजा का स्पेल काफी अहम था। ड्रिंक्स के दौरान मैंने मोईन अली से गेंदबाजी कराने के बारे में सोचा था लेकिन इसके बाद अपना फैसला बदल लिया। मैंने ड्वेन ब्रावो को बॉलिंग पर लगाया क्योंकि अगर आप और देरी से उन्हें गेंदबाजी पर लाते तो फिर उनके लिए इन मुश्किल परिस्थितियों में लगातार चार ओवर डालना मुश्किल हो जाता। हमारे खिलाड़ियों ने काफी मेहनत की और अपना-अपना रोल अच्छी तरह से निभाया।

आपको बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को छह विकेट से हरा दिया। पहले खेलते हुए आरसीबी ने छह विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाए और जवाब में सीएसके ने इस लक्ष्य को 18.1 ओवर में ही चार विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। सीएसके की तरफ से ऋतुराज गायकवाड़ ने सबसे ज्यादा 38 रन बनाए। चेन्नई सुपर किंग्स की ये लगातार दूसरी जीत है और एक और जीत हासिल करने के बाद वो प्लेऑफ में पहुंच जाएंगे। दूसरी तरफ आरसीबी की राह मुश्किल होती जा रही है।

Quick Links