एम एस धोनी दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच जिताने के बाद (Photo Credit - IPLT20)आईपीएल 2021 (IPL) के फाइनल मुकाबले से पहले चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान एम एस धोनी (MS Dhoni) ने अपने लोकप्रिय शॉट की प्रैक्टिस की है। उन्होंने नेट्स में जमकर इस शॉट को खेलने की ट्रेनिंग की और वो काफी लय में नजर आए।आईपीएल 2021 का फाइनल मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आज खेला जाएगा। ये मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा और उससे पहले सीएसके के कप्तान एम एस धोनी पूरी तरह से लय में आना चाहते हैं।इस मैच से पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने नेट्स में जमकर पसीना बहाया। इस सीजन सीएसके के बल्लेबाज काफी फॉर्म में रहे हैं और अपनी टीम की जीत सुनिश्चित करने के लिए फाइनल मुकाबले से पहले वो जमकर प्रैक्टिस कर रहे हैं।एम एस धोनी ने की हेलिकॉप्टर शॉट की प्रैक्टिसवहीं दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ क्वालीफायर मुकाबले में अपनी धुआंधार पारी से मैच जिताने वाले एम एस धोनी ने अपने पॉपुलर हेलिकॉप्टर शॉट की प्रैक्टिस की। उन्होंने गेंद पर जमकर प्रहार किए। सीएसके फ्रेंचाइजी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एम एस धोनी के प्रैक्टिस का वीडियो शेयर किया। आप भी देखिए उनका ये वीडियो। View this post on Instagram A post shared by Chennai Super Kings (@chennaiipl)एम एस धोनी ने अभी तक इस आईपीएल सीजन 15 मैचों में सिर्फ 114 रन ही बनाए हैं। हालांकि दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ क्वालीफायर मुकाबले में जब टीम को उनकी सबसे ज्यादा जरूरत थी तब उन्होंने जबरदस्त धुआंधार पारी खेली। एम एस धोनी ने सिर्फ छह गेंद पर नाबाद 18 रन बनाकर अपनी टीम को एक शानदार जीत दिला दी और रिकॉर्ड 9वीं बार फाइनल में पहुंचा दिया।अब टीम की निगाहें एक और जीत पर होंगी। चेन्नई सुपर किंग्स अगर इस आईपीेल सीजन का खिताब जीतती है तो फिर उनका ये इस सीजन चौथा टाइटल होगा। इस मामले में केवल मुंबई इंडियंस ही उनसे आगे है जिनके पांच आईपीएल टाइटल हैं।