भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बुधवार को पुष्टि की है कि 2021 इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के शेष मैच संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में 19 सितंबर से 15 अक्टूबर के बीच खेले जाएंगे। बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने इसकी पुष्टि की है। इससे पहले भी कुछ अपुष्ट खबरों में आईपीएल को लेकर चीजें सामने आई थी।
न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बातचीत करते हुए राजीव शुक्ला ने कहा है कि आईपीएल के बचे हुए मैच 19 सितम्बर से लेकर 15 अक्टूबर के बीच खेले जाएंगे। इसका मतलब यही हुआ कि फाइनल मुकाबला 15 अक्टूबर को खेला जाएगा।
टी20 वर्ल्ड कप भी अक्टूबर में होना है
टीमों में कोरोना मामले बढ़ने के कारण 4 मई को आईपीएल अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया था। उस समय तक 29 मैच खेले गए थे। अब प्लेऑफ़ और फाइनल सहित कुल 31 मुकाबले और खेले जाने हैं। टूर्नामेंट का दूसरा चरण यूएई में खत्म होगा, तब तक टी20 वर्ल्ड कप शुरू होने में महज 3 दिन बचेंगे। टी20 टूर्नामेंट 18 अक्टूबर से होना है। हालांकि इसका वेन्यू भी यूएई को बनाये जाने पर विचार चल रहा है लेकिन आईसीसी को बीसीसीआई की तरफ से मिलने वाले जवाब के बाद ही कोई फैसला होगा।
आईपीएल और टी20 वर्ल्ड कप में काफी कम गैप को लेकर राजीव शुक्ला ने कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा क्योंकि शुरुआती चरण में वर्ल्ड कप मैच नॉन टेस्ट देशों के बीच खेले जाने की संभावना है। ऐसे में कम गैप से असर नहीं होगा।
उल्लेखनीय है कि टी20 वर्ल्ड कप में 16 देश भाग लेंगे और इनमें 5 देश ऐसे हैं जो टेस्ट दर्जा प्राप्त नहीं हैं। पापुआ न्यू गिनी, नीदरलैंड्स, नामीबिया, स्कॉटलैंड, ओमान आदि देशों के पास टेस्ट दर्जा नहीं है लेकिन टी20 वर्ल्ड कप में ये देश भी खेलेंगे। अन्य ग्यारह देशों के पास टेस्ट दर्जा प्राप्त है।