आईपीएल (IPL) स्थगित होने के बाद एक ही सवाल हर जगह देखने को मिल रहा है कि अब आगे क्या? यूएई में बचे हुए मैचों का आयोजन करने से बीसीसीआई ने पहले ही मना कर दिया था। इस बीच खबर यह भी है कि आईपीएल को टी20 वर्ल्ड कप से पहले या बाद में आयोजित कराया जा सकता है।
एक रिपोर्ट के अनुसार आईपीएल चेयरमैन बृजेश पटेल ने कहा है कि आईपीएल जब भी शुरू होगा, मुकाबले वहीँ से शुरू होंगे जहाँ इसे छोड़ा था। समय की उपलब्धता के आधार पर इसे टी20 वर्ल्ड कप से पहले या बाद में अक्टूबर-नवम्बर में भारत में ही आयोजित किया जाएगा।
आईपीएल में खिलाड़ी आए पॉजिटिव
गौरतलब है कि कई खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ के कोरोना संक्रमित होने के बाद आईपीएल को स्थगित कर दिया गया। हालांकि बीसीसीआई ने कुछ मैच स्थगित करते हुए स्थिति पर निगरानी भी रखी लेकिन ऐसा संभव नहीं हुआ और अंततः इसे अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करना पड़ा।
सबसे पहले वरुण चक्रवर्ती और संदीप वॉरियर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके बाद रिद्धिमान साहा, अमित मिश्रा के नाम भी इस लिस्ट में जुड़ गए। चेन्नई के गेंदबाजी कोच एल बालाजी और बैटिंग कोच माइक हसी भी कोरोना संक्रमित पाए गए।
दिल्ली कैपिटल्स ने एक बयान जारी कर बीसीसीआई गाइडलाइन की बात कहते हुए बताया कि अमित मिश्रा को चिकित्सकों की देखरेख के लिए मेडिकल केयर में रखा गया है। यहाँ भी कहा गया कि दिल्ली की मेडिकल टीम लगातार मिश्रा के सम्पर्क में है।
गौरतलब है कि आईपीएल के बचे हुए मैचों को यूएई में आयोजित कराने का सुझाव भी बीसीसीआई को मिला था लेकिन बोर्ड ने इसे ख़ारिज कर दिया। पिछले साल के आईपीएल अनुभव को देखते हुए बोर्ड को इस तरह के सुझाव मिले थे। हालांकि बोर्ड अब एक नई विंडो आईपीएल के बचे हुए सीजन के लिए देख रहा है।