चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) और अनुभवी खिलाड़ी रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) ने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ मुकाबले में कप्तान एम एस धोनी (MS Dhoni) की शानदार पारी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। इन दोनों ही दिग्गज खिलाड़ियों ने धोनी के मैच फिनिशिंग की काफी तारीफ की है।
मैच के बाद एक दूसरे से बात करते हुए दोनों ही खिलाड़ियों ने धोनी के पारी की तारीफ की। गायकवाड़ ने कहा,
धोनी बड़े मैचों के खिलाड़ी हैं और उनके ऊपर कोई भी दबाव आए वो उसे झेल लेते हैं। उन्होंने काफी बेहतरीन काम किया और उम्मीद है कि हम केवल एक जीत ही दूर हैं।
वहीं रॉबिन उथप्पा ने धोनी की पारी को लेकर कहा,
आप एम एस धोनी को इस तरह की परिस्थितियों में कभी भी हल्के में नहीं ले सकते हैं। आप इसी तरह के खिलाड़ी को इन परिस्थितियों में चाहते हैं।
एम एस धोनी ने पुराने अंदाज में मैच को किया फिनिश
एम एस धोनी दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पहले क्वालीफायर मुकाबले में अपने पुराने अंदाज में नजर आए। वो ऐसे समय पर बल्लेबाजी के लिए आए जब टीम को आखिरी दो ओवरों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की जरूरत थी। धोनी को जडेजा से पहले मैदान में आता देख हर कोई हैरान था। इसकी वजह ये थी कि धोनी फॉर्म में नहीं थे और जितने भी मैचों में उन्होंने बैटिंग की थी उसमें वो ज्यादा तेज गति से रन नहीं बना पाए थे। वहीं दूसरी तरफ जडेजा ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने में माहिर हैं।
हालांकि धोनी ने आते ही धुआंधार बैटिंग करनी शुरू कर दी। उन्होंने आवेश खान के ओवर में जबरदस्त छक्का लगाया और फिर आखिरी ओवर में टॉम करन के खिलाफ तीन चौके लगाकर मैच फिनिश कर दिया। वो छह गेंद पर 18 रन बनाकर नाबाद रहे और टीम को जीत दिलाकर फाइनल में पहुंचाया।