ऋतुराज गायकवाड़ IPL इतिहास में ऑरेंज कैप पाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने 

पूरे टूर्नामेंट के दौरान ऋतुराज गायकवाड़ ने बेहतरीन खेल दिखाया है च
पूरे टूर्नामेंट के दौरान ऋतुराज गायकवाड़ ने बेहतरीन खेल दिखाया है च

चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) आईपीएल के इतिहास में ऑरेंज कैप हासिल करने वाले सबसे युवा (24 साल) बल्लेबाज बन गए हैं। केकेआर के खिलाफ फाइनल मैच में 24 रन बनाकर वह केएल राहुल से आगे निकल गए। ऋतुराज गायकवाड़ ने 27 गेंदों में 32 रन की पारी खेली।

इस आईपीएल में गायकवाड़ ने 635 रन बनाए हैं और निश्चित रूप से ऑरेंज कैप हासिल करेंगे क्योंकि टूर्नामेंट भी अब समाप्त हो गया है इसलिए अन्य किसी भी बल्लेबाज के पास उनसे आगे जाने का कोई मौका नहीं होगा। ऋतुराज के वरिष्ठ सलामी जोड़ीदार फाफ डू प्लेसी ने उनसे ऑरेंज कैप लगभग छीन ली थी। दक्षिण अफ्रीकी स्टार ने आईपीएल 2021 के फाइनल में 59 गेंदों में 86 रनों की पारी खेली थी। वह रुतुराज की संख्या से केवल 2 कम, 633 रन बनाकर दूसरे स्थान पर रहे हैं।

टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज को ऑरेंज कैप मिलती है और फाइनल मैच के बाद होने वाली अवॉर्ड सेरेमनी में ऐसा किया जाता है। ऋतुराज गायकवाड़ भी इस बार यह प्रतिष्टित कैप हासिल करेंगे। पूरे टूर्नामेंट के दौरान उनके बल्ले से रन देखने को मिले हैं। एक शतक भी उनके बल्ले से आया है।

ऑस्ट्रेलिया के शॉन मार्श के ने पंजाब के लिए खेलते हुए ऑरेंज कैप हासिल की थी। उनके अलावा भी सचिन तेंदुलकर, मैथ्यू हेडन, विराट कोहली, डेविड वॉर्नर, क्रिस गेल, केन विलियमसन और कई अन्य खिलाड़ियों ने ऑरेंज कैप हासिल की है।

ऋतुराज गायकवाड़ ने पिछले साल आईपीएल में भी चेन्नई के लिए लाजवाब बल्लेबाजी की थी और इसका श्रेय महेंद्र सिंह धोनी को दिया था। उस समय उन्होंने कहा था कि धोनी ने उन्हें बैक किया और वह अपना स्वाभाविक खेल खेलने में सफल रहे। घरेलू क्रिकेट में भी गायकवाड़ एक बड़ा नाम है और चेन्नई ने इस प्रतिभा को पहचानते हुए अपने साथ शामिल किया।

Quick Links

App download animated image Get the free App now