IPL 2021 - "ऋतुराज गायकवाड़ CSK का आज और टीम इंडिया का कल हैं"

Photo Courtesy : BCCI / IPL Website
Photo Courtesy : BCCI / IPL Website

चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) को चौथी बार चैंपियन बनाने में ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad ) का अहम योगदान रहा है। इस IPL सीजन उन्होंने सबसे ज्यादा 635 रन बनायें और ऑरेंज कैप पर कब्ज़ा किया। हालांकि उनके साथी सलामी बल्लेबाज फाफ डू प्लेसी (Faf du Plessis) उनसे केवल दो रन ही पीछे रह गए। उन्होंने 633 रन चेन्नई के लिए इस सीजन में बनायें हैं। ऋतुराज गायकवाड़ की इस सीजन शानदार बल्लेबाजी का हर कोई फैन रहा है। उनके बारे में कई पूर्व खिलाड़ियों ने अपना-अपना पक्ष रखा है। ऐसे में क्रिकेट कमेंट्री में छाए हुए आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने ऋतुराज को टीम इंडिया (Team India) का आने वाला सितारा बताया है।

आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर ऋतुराज गायकवाड़ की प्रतिभा को लेकर बयान दिया और कहा कि, 'ऋतुराज गायकवाड़ CSK का आज और टीम इंडिया का कल हैं। मैं इस खिलाड़ी को बेहद पसंद करता हूँ। यह आईपीएल इतिहास में शायद पहली बार हुआ है कि एक खिलाड़ी ने इमर्जिंग प्लेयर और ऑरेंज कैप के ख़िताब अपने नाम किये हैं। उन्होंने हर क्षेत्र में उच्च स्थान हासिल किया है।'

आकाश चोपड़ा ने ऋतुराज के सलामी जोड़ीदार फाफ डू प्लेसी की भी तारीफ की और कहा कि, 'फाफ डू प्लेसी - सही समय पर काम आने वाला इन्सान। जब दबाव होता है और फाइनल मुकाबला होता है और सब कुछ लाइन पर होता है, तब फाफ डू प्लेसी मैच जिताने वाली पारी खेलते हैं। दिनेश कार्तिक को अभी भी इस बात का दुख होगा कि अगर उन्होंने स्टंपिंग की होती, तो चीजें कुछ और होती।' फाफ डू प्लेसी ने इस मुकाबले में 86 रनों की तूफानी पारी खेली और चेन्नई के स्कोर को 200 के करीब पहुंचा दिया।

"एमएस धोनी की एक बार फिर IPL में बन गई सरकार" - आकाश चोपड़ा

आकाश चोपड़ा ने इस सन्दर्भ में कहा कि, मान बरक़रार है, शान बरकरार है, टीम इन येल्लो का कप्तान बरकरार है और चेन्नई सुपर किंग्स का निशान ट्रॉफी पर बरकरार है। आईपीएल का चौथा ख़िताब, एमएस धोनी की एक बार फिर आईपीएल में बन गई सरकार।

Quick Links

App download animated image Get the free App now