चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ छक्का लगाकर अपना शतक पूरा करने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि गेंद जैसे ही उनके बल्ले पर लगी उन्हें पता चल गया था कि ये छक्के के लिए जाएगी।
ऋतुराज गायकवाड़ ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले में जबरदस्त धुआंधार पारी खेली। उन्होंने आईपीएल का अपना पहला शतक लगाया और 60 गेंद पर 9 चौके और 5 छक्के की मदद से 101 रनों की नाबाद पारी खेली।
ऋतुराज गायकवाड़ आखिरी ओवर से पहले तक 95 रन बनाकर नाबाद थे और उन्हें अपना शतक पूरा करने के लिए सिर्फ पांच रनों की जरूरत थी। हालांकि आखिरी ओवर की पहली चार गेंदें रविंद्र जडेजा ने खेली। अब ऋतुराज के पास अपना शतक पूरा करने के लिए सिर्फ दो गेंद बची थी और पांचवीं गेंद पर वो एक भी रन नहीं बना पाए। अब उनके पास सिर्फ एक ही गेंद बची हुई थी और छक्का लगाकर वो शतक बना सकते थे और उन्होंने ऐसा ही किया। आखिरी गेंद पर उन्होंने काफी लंबा छक्का लगाया और अपना पहला आईपीएल शतक पूरा किया।
मुझे पता चल गया था कि ये गेंद छह रन के लिए जाएगी - ऋतुराज गायकवाड़
पहली पारी के बाद ऋतुराज गायकवाड़ ने अपने इस छक्के को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
मैंने गेंद को काफी अच्छी तरह से टाइम किया था। लेग साइड में बाउंड्री छोटी थी और इसीलिए मुझे पता था कि ये छक्के के लिए जाएगी। हालांकि आखिर में टीम का स्कोर ज्यादा मायने रखता है। हम लोग 160 रन बनाने की तरफ देख रहे थे लेकिन इसके बाद 170, 180 और आखिर में 190 रन बनाने में हम सफल रहे।
हालांकि ऋतुराज गायकवाड़ की इस पारी के बावजूद चेन्नई सुपर किंग्स को हार का सामना करना पड़ा। राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को सात विकेट से हरा दिया। चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 189/4 का स्कोर बनाया। जवाब में राजस्थान रॉयल्स ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए 18वें ओवर में ही सिर्फ तीन विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया।