चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने अपने पहले आईपीएल (IPL) शतक को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि वो अपने शतक से काफी खुश हैं और शुक्र है कि आज के मुकाबले में आखिर तक टिककर खेल पाए।
ऋतुराज गायकवाड़ ने मैच के बाद बताया कि शुरूआत में पिच थोड़ी स्लो थी लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता गया ये बेहतर होती गई। इससे बल्लेबाजों को शॉट खेलना आसान हो गया। उन्होंने कहा,
शुरूआत में विकेट काफी धीमी थी लेकिन जैसे-जैसे गेम आगे बढ़ा ये बेहतर होती गई। किसी एक बल्लेबाज के लिए 14वें या 15वें ओवर तक टिके रहना जरूरी था। मैं पिछले कुछ मैचों से ऐसा नहीं कर पाया था लेकिन इस मुकाबले में ऐसा करने में सफल रहा। मैं गेंद को टाइम करने का प्रयास करता हूं और अपना शेप मेनटेन करने की कोशिश करता हूं। जब से मैंने क्रिकेट खेलना शुरू किया है तब से मेरा फोकस सिर्फ टाइमिंग पर रहा है। आज भी मैंने टाइमिंग पर ही ज्यादा जोर दिया।
ऋतुराज गायकवाड़ ने 60 गेंद पर लगाया शतक
ऋतुराज गायकवाड़ ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले में जबरदस्त धुआंधार पारी खेली। उन्होंने आईपीएल का अपना पहला शतक लगाया और 60 गेंद पर 9 चौके और 5 छक्के की मदद से 101 रनों की नाबाद पारी खेली। ऋतुराज गायकवाड़ ने पारी की आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर अपना शतक पूरा किया।
वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा भी गायकवाड़ की पारी से काफी प्रभावित हुए। स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि अगर गायकवाड़ को आखिर के ओवरों में ज्यादा स्ट्राइक मिलती तो वो और भी रन बना सकते थे। उन्होंने कहा,
अगर आखिर के ओवरों में उन्हें ज्यादा स्ट्राइक मिलती तो वो 135 रन भी बना सकते थे, लेकिन उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी की। मुझे इसी वजह से वो काफी पसंद हैं। जिस तरह से वो अपनी पारी को बुनते हैं। उन्होंने अपनी पारी के दूसरे हाफ में जबरदस्त शॉट्स खेले। उन्होंने दिखाया कि अच्छे क्रिकेटिंग शॉट्स खेलकर भी आप बड़े रन बना सकते हैं और एक बल्लेबाज के तौर पर मैं इससे काफी ज्यादा खुश हूं।