IPL 2021 - रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मुकाबले से पहले एमएस धोनी के बल्लेबाजी क्रम को लेकर पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने दी बड़ी प्रतिक्रिया 

एमएस धोनी का बल्ला इस पूरे आईपीएल अभी तक खामोश रहा है
एमएस धोनी का बल्ला इस पूरे आईपीएल अभी तक खामोश रहा है

आईपीएल (IPL) 2021 में अभी तक जितने भी मैच हुए हैं, उनमें चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) का बल्ला अभी तक कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाया है। पहले चरण में धोनी बल्लेबाजी के लिए काफी नीचे आ रहे थे लेकिन दूसरे चरण में उन्होंने मुंबई के खिलाफ मुकाबले में नंबर 5 पर बल्लेबाजी की। धोनी के ऊपर बल्लेबाजी करने से कई दिग्गज खुश दिखाई दिए थे। पूर्व भारतीय खिलाड़ी सबा करीम ने भी धोनी के बल्लेबाजी क्रम को लेकर अपनी राय दी है और उनका मानना है कि धोनी आरसीबी के खिलाफ मुकाबले में भी ऊपरी क्रम में ही आकर बल्लेबाजी करेंगे।

आईपीएल 2021 में एमएस धोनी ने अभी तक 8 मैच खेले हैं और अभी तक उनके बल्ले से कोई भी खास पारी नहीं देखने को मिली है। उन्होंने इस सीजन मात्र 40 रन बनाये हैं। हालांकि मुंबई इंडियंस के खिलाफ दूसरे चरण में ऊपरी क्रम में धोनी बल्लेबाजी करने आये लेकिन 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

सबा करीम ने यूट्यूब चैनल खेलनीति पर चेन्नई सुपर किंग्स के बारे में बात करते हुए उम्मीद जताई कि धोनी शारजाह में बड़ा स्कोर बनाएंगे। वहीं उन्होंने सुरेश रैना को लेकर चिंता भी जाहिर की। उन्होंने कहा,

मुझे लगता है कि एमएस धोनी एक बार फिर से ऊपरी क्रम में आएंगे। सुरेश रैना के लिए सुधार करना बहुत जरूरी है। जिस तरह से उन्होंने आखिरी मैच में खेला वह मुझे काफी अजीब लगा। एमएस धोनी खुद को बैक कर रहे हैं हालांकि उन्होंने ज्यादा रन नहीं बनाए हैं, लेकिन वह अच्छे टच में दिख रहे हैं। शारजाह उनके लिए बड़ा स्कोर बनाने का अच्छा मंच होगा। धोनी में परिस्थितियों के हिसाब से खिलाड़ियों का इस्तेमाल करने की आदत है। ऐसे में सीएसके को फायदा मिलने की उम्मीद है।

चेन्नई सुपर किंग्स की नजर अंकतालिका में टॉप स्थान पर होगी

चेन्नई सुपर किंग्स के पास आज शाम को होने वाले मुकाबले में आरसीबी को हराकर अंकतालिका में एक बार फिर से नंबर 1 पर पहुँचने का मौका होगा। दूसरे चरण में मुंबई इंडियंस को हराकर चेन्नई 12 अंकों के साथ टॉप पर थी लेकिन दिल्ली कैपिटल्स की सनराइज़र्स हैदराबाद के खिलाफ जीत ने उन्हें नंबर 2 पर खिसका दिया।

आज आरसीबी के खिलाफ जीत से चेन्नई 14 अंकों के साथ टॉप पर पहुंच सकती हैं और धोनी की कोशिश होगी कि टीम जीत की लय को बरकरार रखे।

Quick Links