आईपीएल (IPL) में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) कभी अपनी तेज गेंदबाजों को लेकर बहुत ज्यादा मजबूत नजर नहीं आयी और टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) भी बतौर कप्तान तेज गेंदबाजों के साथ ज्यादा सहज नहीं नजर आते थे। धोनी स्पिन गेंदबाजों पर ज्यादा निर्भर करते थे और उनको संभालते भी काफी शानदार तरीके से थे। हालांकि आईपीएल के मौजूदा सीजन में स्पिन गेंदबाजों की अपेक्षा चेन्नई को उनके तेज गेंदबाजों ने काफी सफलता दिलाई है और धोनी ने सभी का इस्तेमाल भी अच्छे से किया है। पूर्व भारतीय खिलाड़ी संजय मांजरेकर का भी मानना है कि इस सीजन धोनी तेज गेंदबाजों के साथ काफी सहज नजर आ रहे हैं और उनका अच्छे से इस्तेमाल भी कर रहे।
चेन्नई सुपर किंग्स के पास तेज गेंदबाजों के मामले में काफी विविधता है। इस सीजन तेज गेंदबाजों में स्विंग गेंदबाज के रूप में दीपक चाहर तथा जोश हेजलवुड नजर आये। वहीं शार्दुल ठाकुर तथा ड्वेन ब्रावो मध्य और अंतिम के ओवरों में अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। पिछले मैच में सीएसके ने ब्रावो को आराम देकर सैम करन को भी मौका दिया था।
ईएसपीएन क्रिकइंफो पर चेन्नई सुपर किंग्स बनाम सनराइज़र्स हैदराबाद के मैच प्रीव्यू करते हुए मांजरेकर ने कहा,
ऐसा लगता है कि आईपीएल में पहली बार धोनी अपने तेज गेंदबाजों, या सीम गेंदबाजों के साथ सहज महसूस कर रहे हैं। जैसे वह धीमी गति वाली पिचों में अपने स्पिनरों को रोटेट करते थे, वैसे ही वह अपने तेज गेंदबाजों को अच्छी तरह से रोटेट कर रहे हैं। और ऐसा लगता है कि वह इसका आनंद ले रहे हैं। परिणाम भी काफी अच्छे प्राप्त हुए हैं।
सनराइज़र्स हैदराबाद के खिलाफ सीएसके की नजर प्लेऑफ पर होगी
पिछले सीजन प्लेऑफ में जगह बनाने से चूकने वाली चेन्नई सुपर किंग्स के पास सनराइज़र्स हैदराबाद के खिलाफ इस सीजन प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बनने का मौका होगा। चेन्नई के इस समय 10 मैचों में 16 अंक हैं और अगर उन्हें हैदराबाद के खिलाफ जीत मिलती है तो वह आधिकारिक तौर पर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाएंगे।