आईपीएल (IPL) में सालों तक निरंतर रन बनाकर मिस्टर आईपीएल की उपाधि पाने वाले पूर्व भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina) के लिए यह सीजन अभी तक पूरी तरह से निराशाजनक रहा है। रैना की सीजन की शुरुआत में एक अर्धशतकीय पारी को छोड़ दे तो उनका बल्ला बिलकुल खामोश रहा है। रैना की खराब फॉर्म को देखकर कई पूर्व खिलाडियों ने अपनी राय दी है और अब इसी कड़ी में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज शॉन पोलक (Shaun Pollock) का नाम शामिल हो गया है। पोलक का मानना है कि रैना शायद निगल के साथ खेल रहे हैं और इसी का असर उनके प्रदर्शन पर देखने को मिल रहा है।
रैना के लिए पहला चरण काफी हद तक ठीक था लेकिन दूसरा चरण अभी तक बहुत ही खराब साबित हुआ है। इस सीजन रैना के बल्ले से 12 मैचों में 17.77 की साधारण औसत से 160 रन निकले हैं और आईपीएल इतिहास में यह रैना का सबसे खराब बल्लेबाजी औसत है। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले में उन्हें नंबर 3 पर भेजा गया लेकिन वह उसका फायदा नहीं उठा पाए और 3 रन बनाकर आउट हुए।
क्रिकबज लाइव पर बात करते हुए शॉन पोलक ने मैदान पर रैना की फुर्ती में कमी को देखते हुए कहा,
वह अपनी लय को हासिल करने में कामयाब नहीं हुए हैं। ऐसा लग रहा है कि वह निगल के साथ खेल रहे हैं, वह मैदान पर उतने तेज नहीं दिख रहे, जिसको देखने की हमें आदत है: वर्षों से शानदार फील्डिंग, अपनी ऑफ स्पिन से योगदान देना और गेंद को मैदान से बाहर मारना ; हमने वह नहीं देखा। कोई आश्चर्य नहीं कि उन्हें नंबर 3 पर प्रमोट किया गया, यह उन्हें लय में लाने के लिए उठाया गया कदम था।
स्टेन ने रैना को स्कूल बॉय क्रिकेटर बताया था
दूसरे चरण में मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच के बाद स्टेन ने कहा था कि सुरेश रैना का परफॉर्मेंस इंटरनेशनल स्टैंडर्ड के हिसाब से नहीं था वो एक स्कूल ब्वॉय क्रिकेटर की तरह लग रहे थे। उन्होंने कहा,
एक समय रैना स्कूल बॉय क्रिकेटर की तरह लग रहे थे। जो वो कर रहे थे उसे देखकर मैं विश्वास नहीं कर पा रहा था कि एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी ऐसा कर रहा है। ये काफी शर्मनाक है कि उनका बल्ला टूट गया और वो आउट हो गए। वो छक्के के लिए भी जा सकता था और शायद तब मैं ये ना कहता।