IPL 2021 - ड्वेन ब्रावो के खिलाफ अपनी जबरदस्त बल्लेबाजी को लेकर शिमरोन हेटमायर ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

Nitesh
ड्वेन ब्रावो और शिमरोन हेटमायर (Photo Credit - IPLT20)
ड्वेन ब्रावो और शिमरोन हेटमायर (Photo Credit - IPLT20)

चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के खिलाफ अपनी शानदार बल्लेबाजी से मैच जिताने वाले शिमरोन हेटमायर (Shimron Hetmyer) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया है कि ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) के खिलाफ उनकी क्या प्लानिंग थी। हेटमायर के मुताबिक वो सीपीएल में ब्रावो का सामना कई बार कर चुके हैं और इसीलिए उन्हें पता था कि वो किस तरह की गेंदबाजी करेंगे।

शिमरोन हेटमायर ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले में 18 गेंद पर नाबाद 28 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिला दी। उन्होंने ड्वेन ब्रावो के ओवर में बेहतरीन शॉट्स भी खेले। हालांकि इस दौरान वो आउट होने से भी बाल-बाल बचे। कृष्णप्पा गौतम ने उनका एक शानदार कैच ड्रॉप किया।

मुझे ड्वेन ब्रावो की प्लानिंग के बारे में पता था - शिमरोन हेटमायर

शिमरोन हेटमायर के मुताबिक उन्हें पहले से ही पता था कि ब्रावो किस तरह से गेंदबाजी करेंगे और इसी वजह से उनके लिए आसान हो गया।

उन्होंने मैच के बाद कहा "मेरे लिए ये काफी आसान था। सीपीएल में उनके खिलाफ मेरी काफी ज्यादा प्रैक्टिस थी। मुझे पता था कि ब्रावो वाइड डालेंगे क्योंकि फील्ड उसी तरह की थी और मैं सीधा मारना चाहता था। मैं मिडविकेट में खेलने का प्रयास नहीं कर रहा था। मैं काफी खुश हूं कि उनके खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी की।"

आपको बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स ने रोमांचक मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को तीन विकेट से हरा दिया। पहले खेलते हुए चेन्नई सुपर किंग्स की टीम निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 136 रन ही बना पाई। जवाब में दिल्ली कैपिटल्स ने इस लक्ष्य को 19.4 ओवर में सात विकेट खोकर हासिल कर लिया।

इस जीत के बाद दिल्ली कैपिटल्स प्वॉइंट्स टेबल में अब पहले पायदान पर पहुंच गई है। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स दूसरे पायदान पर है।

Quick Links

Edited by Nitesh