चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के दिग्गज बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina) ने युवा ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि ऋतुराज गायकवाड़ इंटरनेशनल क्रिकेट में कंपीट करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। यहां तक कि उन्होंने गायकवाड़ की तुलना टीम के कप्तान एम एस धोनी (MS Dhoni) से भी की।
स्पोर्ट्स तक पर बातचीत के दौरान ऋतुराज गायकवाड़ के परफॉर्मेंस को लेकर सुरेश रैना ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि एम एस धोनी की ही तरह गायकवाड़ भी काफी शांत रहते हैं। उनके मुताबिक इंटरनेशनल क्रिकेट में खेलने के लिए ऋतुराज गायकवाड़ अब पूरी तरह से तैयार हैं।
ऋतुराज गायकवाड़ माही भाई टाइप वाले इंसान हैं - सुरेश रैना
उन्होंने कहा "मुझे ऐसा लगता है कि वो अपने देश की तरफ से खेलने के लिए तैयार हैं। जिस तरह से दबाव में उन्होंने परफॉर्म किया है वो शानदार है। यहां तक कि प्लेऑफ में भी उन्होंने बेहतरीन खेल दिखाया। वो माही भाई टाइप वाले इंसान हैं। वो बहुत शांत रहते हैं और काफी कड़ी मेहनत करते हैं।"
ऋतुराज गायकवाड़ ने आईपीएल 2021 में जबरदस्त प्रदर्शन किया। चेन्नई सुपर किंग्स को चौथी बार चैंपियन बनाने में उनका अहम योगदान रहा। वो इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने 16 मैचों में कुल मिलाकर 635 रन बनाए। वो आईपीएल के इतिहास में ऑरेंज कैप हासिल करने वाले सबसे युवा (24 साल) बल्लेबाज बन गए हैं। उनकी बल्लेबाजी की हर किसी ने काफी तारीफ की है।
ऋतुराज गायकवाड़ ने पिछले साल भी आईपीएल में चेन्नई के लिए लाजवाब बल्लेबाजी की थी और इसका श्रेय महेंद्र सिंह धोनी को दिया था। उस समय उन्होंने कहा था कि धोनी ने उन्हें बैक किया और वह अपना स्वाभाविक खेल खेलने में सफल रहे।