IPL 2021 - वीरेंदर सहवाग ने उस खिलाड़ी का नाम बताया जिसे श्रेयस अय्यर दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग XI में रिप्लेस कर सकते हैं 

श्रेयस अय्यर फिट होकर दूसरे चरण में वापसी को तैयार हैं
श्रेयस अय्यर फिट होकर दूसरे चरण में वापसी को तैयार हैं

आईपीएल 2021 (IPL 2021) के पहले चरण से पहले श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे लेकिन टूर्नामेंट के स्थगित होने के कारण अय्यर को पूरी तरह से फिट होकर वापसी का मौका मिल गया और अब वो भी वापसी को तैयार हैं। अय्यर को प्लेइंग XI में किस भारतीय बल्लेबाज की जगह खिलाया जाए, इसको लेकर निश्चित तौर पर कप्तान ऋषभ पंत सोच में पड़ सकते हैं। हालांकि पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग (Virender Sehwag) ने इस मामले में अपनी राय दी है और उनका मानना है कि दिल्ली को अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) की जगह श्रेयस अय्यर को मौका देना चाहिए।

अजिंक्य रहाणे ने इस सीजन पहले चरण में दिल्ली कैपिटल्स के लिए 2 मैच खेले थे और इस दौरान उनके बल्ले से मात्र 8 रन निकले। इसके अलावा आईपीएल 2020 में भी रहाणे का प्रदर्शन कुछ खास नहीं था और 9 मैचों में उन्होंने मात्र 113 रन ही बनाये थे। ऐसे में सहवाग का मानना है कि रहाणे को ड्रॉप कर अय्यर को प्लेइंग XI में शामिल किया जाना चाहिए।

सहवाग ने Cricbuzz पर इस बारे में बात करते हुए कहा,

इसमें कोई संदेह नहीं की उनकी टीम काफी मजबूत है। मुझे लगता है कि जब श्रेयस अय्यर नहीं थे, अजिंक्य रहाणे ने कुछ मैच खेले लेकिन उन्होंने टीम में अपनी जगह पक्की करने के लिए कुछ खास नहीं किया। अय्यर की वापसी निश्चित रूप से दिल्ली के संयोजन के लिए काफी अच्छी है, खासकर उनकी गेंदबाजी काफी मजबूत है। अय्यर के आने से उनकी बल्लेबाजी में भी मजबूती आएगी।

श्रेयस अय्यर को दूसरे चरण का बेसब्री से इंतजार

श्रेयस अय्यर पहले चरण में चोट की वजह से नहीं खेल पाए थे लेकिन उन्होंने दूसरे चरण में खेलने को लेकर प्रतिक्रिया दी। अय्यर दूसरे चरण में खेलने के लिए काफी उत्साहित हैं। कुछ दिनों पहले उन्होंने एक बयान दिया था जिसमें उन्होंने कहा,

इस वक्त मुझे बेहद खुशी हो रही है। मुझे इसका इंतजार काफी समय से था। टीम में आना बुरी फीलिंग नहीं होती है। प्रैक्टिस सेशन के छह दिन पहले ही मैं आ गया था और यूएई के खिलाफ दो अच्छे मुकाबले खेले। मैं उसी लय को बरकरार रखना चाहता हूं।

Quick Links