वीरेंदर सहवाग ने दूसरे चरण से पहले देवदत्त पडीक्कल को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया 

पडीक्कल ने पहले चरण में शतक बनाया था
पडीक्कल ने पहले चरण में शतक बनाया था

आईपीएल 2021 (IPL 2021) के दूसरे चरण से पहले कई पूर्व खिलाड़ी अपनी-अपनी पसंद के खिलाड़ियों को लेकर राय दे रहे हैं। इसी कड़ी में अब पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग (Virender Sehwag) का नाम भी जुड़ गया है। सहवाग ने आरसीबी के युवा ओपनर देवदत्त पडीक्कल (Devdutt Padikkal) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी और उन्हें दूसरे चरण में अपने पसंदीदा चार बल्लेबाजों में से एक बताया, जिन पर सहवाग की नजर रहेगी। देवदत्त पडीक्कल ने आईपीएल 2020 में डेब्यू किया था और उसके बाद से वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम के एक अहम बल्लेबाज बन गए। पहले चरण में भी पडीक्कल ने अच्छी बल्लेबाजी की थी और राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शतक बनाया था।

सहवाग ने दूसरे चरण में उन चार बल्लेबाजों के नाम बताये, जिनके प्रदर्शन पर उनकी खास नजर होगी। उन्होंने मुंबई इंडियंस के इशान किशन, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के देवदत्त पडीक्कल, पंजाब किंग्स के केएल राहुल और राजस्थान रॉयल्स के संजू सैमसन पर अपना दांव खेला है। हालांकि किशन को सहवाग ने पहली पसंद बताया लेकिन उन्होंने कहा कि अगर किसी एक बल्लेबाज पर उन्हें दांव खेलना हो तो वह देवदत्त पडीक्कल होंगे।

सहवाग ने पीटीआई के हवाले से कहा,

मेरी पहली पसंद इशान किशन होंगे, उसके बाद देवदत्त पडीक्कल, केएल राहुल और संजू सैमसन होंगे। इन चारों को मैं गौर से देखता रहूंगा। मुझे देवदत्त की बल्लेबाजी पसंद है और अगर मुझे चार में से किसी एक को चुनना है तो वह पडीक्कल होंगे।

पडीक्कल भारतीय टी20 विश्व कप स्क्वॉड में किये जा सकते हैं शामिल

सहवाग ने पडीक्कल के लिए दूसरे चरण को काफी अहम बताया है। सहवाग का मानना है कि अगर पडीक्कल बचे हुए मैचों में जबरदस्त प्रदर्शन करते हैं तो वह भारत के विश्व कप के लिए जाने वाली टीम में भी शामिल किये जा सकते हैं।

कौन जानता है, अगर वह अच्छा करता है, तो उसे टी 20 विश्व कप के लिए टॉप आर्डर के बल्लेबाज के रूप में भारतीय टीम में ड्राफ्ट कर लिया जाए।

Quick Links