'हमें वही करना होगा जो हमने पिछले आईपीएल में किया था'

नॉर्टजे ने पिछले सीजन घातक गेंदबाजी की थी
नॉर्टजे ने पिछले सीजन घातक गेंदबाजी की थी

आईपीएल (IPL) में पिछले साल यूएई में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के लिए घातक गेंदबाजी का प्रदर्शन करने वाले एनरिक नॉर्टजे (Anrich Nortje) ने फिर वही प्रदर्शन करने की जरूरत बताई है। दिल्ली कैपिटल्स की टीम फाइनल में मुंबई इंडियंस के खिलाफ पराजित हो गई थी। नॉर्टजे ने टूर्नामेंट में 16 मुकाबले खेल कुल 22 विकेट अपने नाम किये थे और काफी तेज गेंदबाजी की थी।

नॉर्टजे ने कहा कि यहाँ मेरे लिए आईपीएल में चीजें घटित होना शुरू हुई थी लेकिन मैं इस बार सीजन को मैच दर मैच लेकर जाना चाहता हूँ। आईपीएल के बाद भी काफी कुछ आ रहा है। हमें प्रयास करते हुए यह याद रखना होगा कि पिछले साल हमने यहाँ क्या किया था। हम यहाँ वही चीजें फिर से लागू करने का प्रयास करेंगे।

इस दक्षिण अफ़्रीकी तेज गेंदबाज ने कहा कि पहले हाफ की तुलना में टूर्नामेंट का दूसरा हाफ पूरी तरह से अलग होने वाला है। उन्होंने कहा कि हमारे लिए एक जगह जो चीजें काम की है, वे दूसरी जगह काम नहीं करेंगी। हमें इसे गेम के हिसाब से लेना होगा। संयुक्त अरब अमीरात में आगामी मैच उन मुकाबलों से पूरी तरह अलग होने जा रहे हैं जो हमने पहले सीज़न में किए थे। हो सकता है कि टूर्नामेंट के दूसरे भाग में टीमें अलग-अलग रणनीति बनाएं। हमें अभी शुरू होना है और बस तैयार रहना है।

नॉर्टजे इस बार भी तैयार नजर आ रहे हैं
नॉर्टजे इस बार भी तैयार नजर आ रहे हैं

नॉर्टजे ने इस बात की तरफ भी ध्यान दिलाया कि टी20 वर्ल्ड कप से पहले आईपीएल में खेलना सभी के लिए फायदेमंद है। उन्होंने ऐसा इसलिए कहा है क्योंकि टी20 वर्ल्ड कप में भी आईपीएल वाली ही पिचें होंगी। उनको थोड़ा नया बनाया जाएगा लेकिन खिलाड़ियों को इनके ऊपर खेलने का अंदाजा रहेगा।

आईपीएल के इस सीजन में पहले चरण के दौरान दिल्ली कैपिटल्स का खेल काफी बेहतरीन रहा है। दिल्ली कैपिटल्स की टीम अंक तलिकमे टॉप पर है और अभी उनके पास छह मैच बचे हुए हैं। एक और खास बात यह भी है कि ऋषभ पन्त ही इस सीजन कप्तानी जारी रखेंगे। श्रेयस अय्यर भी टीम में लौट आए हैं और उनके आने से टीम मजबूत होगी।

Quick Links