ख़बरों के अनुसार आईपीएल (IPL) के 14वें सीजन का आगाज 19 सितम्बर को होगा और फाइनल मैच के लिए 15 अक्टूबर का दिन तय किया गया है। पिछले महीने ही बीसीसीआई (BCCI) ने इस बात की पुष्टि की थी कि आईपीएल को अब यूएई में आयोजित किया जाएगा। मई में टीमों के अंदर कोरोना मामलों के कारण भारत में टूर्नामेंट को स्थगित किया गया था।
बीसीसीआई के एक अधिकारी ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए कहा कि चर्चा अच्छी रही है और अमीरात क्रिकेट बोर्ड ने पहले ही हमें टूर्नामेंट आयोजित करने के लिए कह दिया है। इस डील को पिछले सप्ताह बंद करना था। सीजन शुरू होने पर पहला मैच 19 सितम्बर को खेला जाएगा। फाइनल मैच 15 अक्टूबर को खेला जाएगा। बीसीसीआई टूर्नामेंट को समाप्त करने के लिए 25 दिनों का विंडो ही चाहती थी।
आईपीएल में विदेशी खिलाड़ियों को लेकर संशय
आईपीएल 2021 को भारत से यूएई में स्थानांतरित करने का निर्णय बीसीसीआई द्वारा 29 मई को वस्तुतः आयोजित एक विशेष आम सभा में लिया गया था। बायो-बबल में कई कोविड 19 मामलों के सामने आने के बाद इस आयोजन को स्थगित करना पड़ा था। हालांकि विदेशी खिलाड़ियों के खेलने को लेकर भी संशय बना हुआ है।
ऑस्ट्रेलिया के स्टार खिलाड़ी पैट कमिंस केकेआर के लिए खेलते हैं और उनके खेलने को लेकर दिनेश कार्तिक ने कहा है कि कमिंस ने नहीं आने का निर्णय लिया है। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने भी कहा है कि वह अपने खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के बीच में आईपीएल खेलने की अनुमति नहीं देगा।
हालांकि बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा था कि टूर्नामेंट में विदेशी खिलाड़ी नहीं आने से उनकी जगह दूसरे नामों को शामिल करने का मौका टीमों को दिया जाएगा। टूर्नामेंट विदेशी खिलाड़ियों के नहीं आने से रोका नहीं जाएगा। आने वाले दिनों में चीजें और ज्यादा स्पष्ट हो जाएगी।