दिल्ली कैपिटल्स के कोरोना संक्रमित खिलाड़ियों को लेकर बड़ी खबर

मिचेल मार्श को अस्पताल में भर्ती कराया गया था
मिचेल मार्श को अस्पताल में भर्ती कराया गया था

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के लिए एक अच्छी खबर आई है। कोरोना संक्रमित खिलाड़ी मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) और टिम साइफर्ट (Tim Siefert) कोरोना मुक्त होकर वापस कैम्प में शामिल हो गए हैं। दोनों खिलाड़ी पूरी तरह से रिकवर हो गए हैं। इसके अलावा वे अनिवार्य क्वारंटीन भी पूरा कर चुके हैं।

Ad

मिचेल मार्श और टिम साइफर्ट को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ मैच की पूर्व संध्या पर दिल्ली कैपिटल्स के साथ प्रशिक्षण लेते देखा गया। दिल्ली कैपिटल्स ने प्रशिक्षण सत्र से दोनों क्रिकेटरों की तस्वीरें साझा की, सोशल मीडिया पर दिल्ली ने इन तस्वीरों को शेयर किया। दिल्ली ने ट्विटर पर अपनी पोस्ट में लिखा कि हम अच्छा महसूस कर रहे हैं। आपको ट्रेनिंग में वापस पाना शानदार है।

सबसे पहले मिचेल मार्श की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके बाद उनको अस्पताल में भर्ती भी कराना पड़ा था। उनके संक्रमित होने के दो दिन बाद टिम साइफर्ट का कोरोना टेस्ट भी पॉजिटिव पाया गया। इन दोनों खिलाड़ियों को आइसोलेशन में भेजा गया। दिल्ली की टीम ने अगले मैच में हिस्सा भी लिया लेकिन खिलाड़ियों का लगातार टेस्ट किया गया। टीम के कुछ सपोर्ट स्टाफ और सोशल मीडिया टीम के सदस्य भी कोरोना संक्रमित पाए गए।

Ad

इसके अलावा टीम के कोच रिकी पोंटिंग के परिवार के सदस्य की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई। इसलिए पोंटिंग को भी आइसोलेशन में रहना पड़ा। हालांकि उन्होंने टीम के साथ नहीं रहने को निराशाजनक बताया।

दिल्ली कैपिटल्स की टीम इस सीजन बेहतरीन प्रदर्शन करने में नाकाम रही। दिल्ली को अब तक तीन ही मैचों में जीत दर्ज करने का मौका मिला है। पिछले सीजन दिल्ली ने प्लेऑफ़ में जगह बनाई थी। ऋषभ पन्त की बैटिंग इस सीजन खास नहीं रही है। दिल्ली को प्लेऑफ़ में जाने के लिए हर विभाग में धाकड़ प्रदर्शन करना होगा।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications