4.मिस्टर "360 डिग्री" एबी डीविलियर्स को फैंस करेंगे मिस
क्रिस गेल ने अपने लंबे-लंबे छक्कों की बदौलत जहां आईपीएल में फैंस का खूब मनोरंजन किया तो वहीं एबी डीविलियर्स भी कम नहीं थे। वो शायद आईपीएल के सबसे लोकप्रिय विदेशी खिलाड़ी थे। अपने करियर में ज्यादातर मुकाबले उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेले और इस दौरान करोड़ों भारतीयों को उन्होंने अपना दीवाना बना लिया। एबी डीविलियर्स ने अपने आईपीएल करियर में 184 मैचों में 5162 रन बनाए और इस दौरान तीन शतक भी लगाए। इस सीजन से पहले उन्होंने संन्यास का ऐलान कर दिया था और निश्चित तौर पर फैंस को उनकी कमी काफी खलेगी।
3.विराट कोहली का कप्तान ना होना
विराट कोहली ने अपने पूरे आईपीएल करियर में केवल एक ही टीम आरसीबी के लिए खेला। उन्होंने कई सीजन तक टीम की कप्तानी भी की। विराट कोहली पिछले कई सीजन से आरसीबी के कप्तान थे लेकिन इसके बावजूद टीम को खिताब नहीं दिला पाए थे। शायद यही वजह है कि उन्होंने पिछले सीजन के बाद आरसीबी की कप्तानी छोड़ दी थी। अब वो आरसीबी की जर्सी में जरूर दिखेंगे लेकिन कप्तान नहीं रहेंगे। उनको टॉस के वक्त ना देखकर आरसीबी फैंस को जरूर अटपटा लगेगा।
2.मिस्टर आईपीएल सुरेश रैना की खलेगी कमी
एक और बड़ा नाम जो आईपीएल के इस सीजन का हिस्सा नहीं होगा वो हैं मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर सुरेश रैना। एक समय ऐसा था जब रैना के बिना आईपीएल का हर एक पन्ना अधूरा लगता था लेकिन इस साल की नीलामी के दौरान उन्हें कोई भी खरीददार आईपीएल के दौरान नहीं मिला। यहां तक कि उनकी टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने भी उनका साथ छोड़ दिया।
रैना के करियर की बात की जाये, तो वह इस लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज हैं। उनके नाम 205 मैचों में 136.76 के स्ट्राइक रेट से 5528 रन हैं। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और 39 अर्धशतक भी निकले। सुरेश रैना की फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है और यही वजह है कि फैंस को उनकी कमी काफी खलने वाली है।