1.एम एस धोनी का चेन्नई सुपर किंग्स का कप्तान ना होना
एम एस धोनी और चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल में ये दो नाम एक दूसरे के बिना अधूरे लगते हैं। 2008 से ही वो चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी कर रहे थे। वह लीग में 100 या उससे अधिक मुकाबले जीतने वाले इकलौते कप्तान हैं। उन्होंने अपनी कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स को चार बार आईपीएल की ट्रॉफी जिताई। हालांकि इस आईपीएल सीजन के आगाज से पहले उन्होंने एक ऐसा ऐलान किया जिसकी उम्मीद किसी भी फैंस ने नहीं की थी।
एम एस धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया और रविंद्र जडेजा को उनकी जगह कप्तान बनाया गया। ऐसे में कप्तान के रूप में धोनी की कमी इस आईपीएल सीजन काफी खलेगी।
Edited by सावन गुप्ता