मोहम्मद शमी ने एक बार फिर दिखाया कि वो टी20 क्रिकेट के कितने अच्छे गेंदबाज हैं, पूर्व क्रिकेटर का बयान

मोहम्मद शमी ने काफी जबरदस्त गेंदबाजी की (Photo Credit - IPLT20)
मोहम्मद शमी ने काफी जबरदस्त गेंदबाजी की (Photo Credit - IPLT20)

पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ मुकाबले में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के जबरदस्त स्पेल को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने शमी के गेंदबाजी की काफी तारीफ की और कहा कि शमी ने एक बार फिर दिखाया कि वो टी20 क्रिकेट के कितने अच्छे गेंदबाज हैं।

मोहम्मद शमी ने आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस को जबरदस्त शुरूआत दी। शमी ने मैच की पहली ही गेंद पर केएल राहुल को पवेलियन भेज दिया। इसके बाद उन्होंने तीसरे ओवर में 13 के स्कोर पर क्विंटन डी कॉक (7) और पांचवें ओवर में 29 के स्कोर पर मनीष पांडे (6) को भी चलता किया। इससे लखनऊ की टीम काफी दबाव में आ गई।

मोहम्मद शमी की पहली गेंद को खेलना नामुमकिन था - आकाश चोपड़ा

अपने यू-ट्यूब चैनल पर शेयर किए गए वीडियो में आकाश चोपड़ा ने शमी की गेंदबाजी को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,

मोहम्मद शमी ने एक बार फिर दिखाया कि टी20 क्रिकेट में वो काफी अच्छी गेंदबाजी करते हैं। उनकी पहली गेंद को तो खेलना नामुमकिन था। वो एक ऐसी गेंद थी जिसे आप ना तो छोड़ सकते थे और ना ही खेल सकते थे। इस पर बल्ले का किनारा लगना ही था। इसके बाद क्विंटन डी कॉक को उन्होंने राउंड द स्टंप जाकर गेंद डाली। वरुण एरोन ने बाउंसर पर एविन लुईस को आउट किया। इसके बाद थोड़ी साझेदारी जरूर हुई लेकिन शमी ने फिर विकेट चटका दिया। शमी काफी घातक गेंदबाजी कर रहे थे।

आपको बता दें कि मैच के बाद शमी ने बताया कि उनका फोकस टेस्ट मैच लेंथ पर गेंदबाजी करना था। उन्होंने कहा कि मैं इन परिस्थितियों में एक अच्छे टेस्ट मैच लेंथ पर गेंदबाजी करना चाहता था। जब पिच से मदद मिल रही हो तो इसी लाइन को टार्गेट करना चाहिए।

Quick Links