लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए विदेशी खिलाड़ियों की उपलब्धता को सबसे बड़ी समस्या बताते हुए पूर्व खिलाड़ी ने दिया बड़ा बयान 

लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए कई विदेशी खिलाड़ी उपलब्ध नहीं हैं
लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए कई विदेशी खिलाड़ी उपलब्ध नहीं हैं

आईपीएल 2022 (IPL 2022) में आज दो नई टीमें लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच मुकाबला खेला जाना है। इस मैच से पहले पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) का मानना है कि लखनऊ टीम अपने विदेशी खिलाड़ियों के उपलब्ध ना होने के कारण गुजरात टाइटंस के सामने संघर्ष करती हुई दिख सकती है।

लखनऊ की टीम आईपीएल 2022 में अपने अभियान की शुरुआत मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आज शाम 7:30 बजे करेगी। टीम के ज्यादातर प्रमुख विदेशी खिलाड़ी अपनी राष्ट्रीय टीमों के साथ व्यस्त हैं और इसी वजह से विदेशी खिलाड़ियों के विभाग में विकल्पों की कमी है।

अपने यूट्यूब चैनल पर आईपीएल 2022 के चौथे मैच का प्रीव्यू करते हुए चोपड़ा ने लखनऊ की टीम को लेकर कहा,

लखनऊ सुपर जायंट्स के पास विदेशी खिलाड़ियों की उपलब्धता के साथ एक बड़ा मुद्दा है। मार्क वुड नहीं आए। उन्होंने रिप्लेसमेंट के रूप में एंड्रू टाई को चुना है, लेकिन क्या वह उपलब्ध होंगे, मुझे यकीन नहीं है। उनके पास दुष्मंथा चमीरा हैं लेकिन मार्कस स्टोइनिस अभी उपलब्ध नहीं हैं और न ही जेसन होल्डर हैं। एविन लुईस उपलब्ध हैं लेकिन काइल मेयर्स नहीं है। उन्होंने इतने सारे विदेशी खिलाड़ियों को इकट्ठा किया है लेकिन प्रमुख खिलाड़ियों में शायद ही कोई उपलब्ध हो। इसलिए उन्हें कोई रास्ता निकालने की जरूरत है।

लखनऊ सुपर जायंट्स की गेंदबाजी में गहराई नहीं है - आकाश चोपड़ा

youtube-cover

विदेशी खिलाड़ियों के अलावा चोपड़ा ने लखनऊ सुपर जायंट्स की गेंदबाजी विभाग में गहराई की कमी बताई है। उन्होंने कहा,

उनके पास कुछ बहुत अच्छे भारतीय बल्लेबाज हैं और कुछ ऑलराउंड क्षमता वाले क्रिकेटर भी हैं। लेकिन LSG की गेंदबाजी में ज्यादा गहराई नहीं है। उनके पास अवेश खान और दुष्मंथा चमीरा हैं। लेग स्पिनर रवि बिश्नोई जरूर खेलेंगे। उनके पास के गौतम, क्रुणाल पांड्या और दीपक हूडा हैं, जिन्हें मिलकर चार ओवरों की गेंदबाजी करनी होगी। इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि अंकित राजपूत आपको चार ओवर देंगे। इसलिए विभाग में कुछ खामियां हैं।

मेगा ऑक्शन में लखनऊ सुपर जायंट्स ने अवेश खान को 10 करोड़ में खरीदा था और इस बार तेज गेंदबाजी के लीडर की भूमिका इन्हीं को सौंपी गई है।

Quick Links