आईपीएल 2022 (IPL) के लिए दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम को बड़ा झटका लग सकता है। टीम के तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्ट्जे (Anrich Nortje) टूर्नामेंट से बाहर हो सकते हैं। इंजरी की वजह से नॉर्ट्जे ने नवंबर से ही ज्यादा गेंदबाजी नहीं की है। ऐसे में देखने वाली बात होगी कि क्रिकेट साउथ अफ्रीका की मेडिकल टीम उन्हें आईपीएल के लिए क्लीयरेंस देती है या नहीं। नॉर्ट्जे को बांग्लादेश सीरीज के लिए भी साउथ अफ्रीका टीम में जगह नहीं मिली है।
क्रिकट्रैकर में छपी खबर के मुताबिक नॉर्ट्जे के अलावा कई और प्रोटियाज प्लेयर हैं जो आईपीएल के एक बड़े हिस्से को मिस कर सकते हैं। बांग्लादेश के खिलाफ होम सीरीज के लिए इन प्लेयर्स को साउथ अफ्रीका की टीम में शामिल किया गया है। वनडे सीरीज के लिए आईपीएल में खेलने वाले 8 खिलाड़ियों को शामिल किया है, जिसमें कागिसो रबाडा, लुंगी एन्गिडी, रेसी वैन डर डुसेन, डेविड मिलर, क्विंटन डी कॉक, एडेन मार्कराम, ड्वेन प्रिटोरियस और मार्को यानसेन का नाम शामिल है।
दक्षिण अफ्रीका की टीम अपने घर पर 18 से 23 मार्च के बीच सेंचुरियन और जोहानसबर्ग में तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी और इसके बाद 31 मार्च से 12 अप्रैल के बीच दो टेस्ट मैच भी खेले जाने हैं। आईपीएल की शुरुआत 26 मार्च से होनी है और इसी वजह से इन प्लेयर्स के खेलने पर संशय की स्थिति बरकरार है।
बीसीसीआई करेगी क्रिकेट साउथ अफ्रीका से बात
वहीं खबरें ये भी आ रही हैं कि बीसीसीआई इस मामले को लेकर क्रिकेट साउथ अफ्रीका के डायरेक्टर ग्रीम स्मिथ से बात करेगी।
जी न्यूज की खबर के मुताबिक एक सीनियर बीसीसीआई अधिकारी ने बताया "बीसीसीआई ग्रीम स्मिथ से बात करेगी और कोशिश करेगी कि कुछ टॉप प्लेयर्स आईपीएल के लिए जल्द उपलब्ध हों। क्रिकेट साउथ अफ्रीका से हमारा संबंध काफी अच्छा है और इसीलिए पॉजिटिव रिस्पान्स की उम्मीद है।"