IPL 2022 का फाइनल देखने के लिए नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में मौजूद रह सकते हैं खेलमंत्री अनुराग ठाकुर

अहमदाबाद में खेला जाएगा फाइनल मुकाबला (Photo Credit: IPL)
अहमदाबाद में खेला जाएगा फाइनल मुकाबला (Photo Credit: IPL)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 समाप्ति की ओर है। आज रात को इस सीजन का फाइनल मुकाबला खेला जाना है। गुजरात टाइटंस (GT) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच होने वाले इस खिताबी मुकाबले को लेकर तैयारियां जोरों-शोरों पर हैं। इस मैच को देखने आने वालों की लिस्ट लगातार लंबी होती जा रही है। तमाम बड़े लोग अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले इस मैच को देखने के लिए आने वाले हैं।

अब एक ताजा रिपोर्ट में दावा किया गया है कि खेलमंत्री अनुराग ठाकुर भी आईपीएल 2022 के फाइनल मैच को देखने के लिए स्टेडियम में मौजूद रहने वाले हैं। बता दें कि इस मैच को देखने के लिए 125000 से अधिक लोगों के आने की उम्मीद है। ऐसे में यह आईपीएल इतिहास का सबसे अधिक दर्शकों की संख्या वाला मुकाबला बन जाएगा।

अपने होमग्राउंड में पहला मैच खेलेगी गुजरात

गुजरात के लिए यह आईपीएल का पहला सीजन है और कोरोनावायरस के कारण बनाए गए बायो-बबल की वजह से वे अपने होम ग्राउंड में नहीं खेल सके थे। टीम ने सीजन की शुरुआत होने से पहले अहमदाबाद में ही अपना ट्रेनिंग कैंप लगाया था, लेकिन उन्हें इस सीजन अपने होम ग्राउंड में सीधे फाइनल मैच खेलने का मौका मिलेगा। इस सीजन का लीग स्टेज पूरी तरह से महाराष्ट्र में आयोजित किया गया था।

गुजरात की टीम ने अपने पहले ही सीजन में काफी अधिक प्रभावित किया है और अब लोगों की उम्मीदें उनसे काफी अधिक बढ़ गई हैं। गुजरात के चाहने वाले उम्मीद कर रहे होंगे कि वे अपने घरेलू मैदान में खिताब जीतेंगे। इससे पहले गुजरात लायंस नाम की एक टीम आईपीएल में दो सीजन के लिए खेल चुकी है। गुजरात लायंस की टीम ने भी काफी शानदार प्रदर्शन किया था, लेकिन वे खिताब जीतने के करीब नहीं पहुंच पाए थे। गुजरात टाइटंस से गुजरात के चाहने वालों को खिताब जीतने की पूरी उम्मीदें रहने वाली हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now