चेन्नई सुपरकिंग्स ने आईपीएल के नए सीजन की नीलामी से पहले कुल चार खिलाड़ियों को रिटेन किया है। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के अलावा टीम में रविन्द्र जडेजा, ऋतुराज गायकवाड़ और मोइन अली को टीम में रिटेन किया गया है। बाकी सभी नाम अब नीलामी के ड्राफ्ट में जाएंगे। रिटेन किये गए खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा धन राशि रविन्द्र जडेजा के लिए रखी गई है।
रविन्द्र जडेजा को 16 करोड़ रूपये की धन राशि में रिटेन किया गया है। महेंद्र सिंह धोनी को 12 करोड़ और ऋतुराज गायकवाड़ को 6 करोड़ रूपये में रिटेन किया गया है। मोइन अली को 8 करोड़ रूपये की धन राशि में रिटेन किया गया है।
खास बात यह रही कि धोनी की टीम के कई दिग्गज खिलाड़ी अब वापस नीलामी ड्राफ्ट में जाएँगे। सुरेश रैना, फाफ डू प्लेसी और ड्वेन ब्रावो जैसे नाम रिलीज किये गए हैं। देखना होगा कि अब उन्हें अब चेन्नई की टीम नीलामी से वापस लेकर आ पाती है या नहीं। जडेजा की बड़ी धन राशि के बारे में शायद किसी को अंदाजा नहीं होगा। धोनी से भी ज्यादा बड़ी राशि में उन्हें टीम में रखते हुए चेन्नई ने बड़ा फैसला लिया है।
चेन्नई सुपरकिंग्स आईपीएल की दूसरी सबसे सफल टीम है। पिछले साल आईपीएल में चेन्नई की टीम ने जीत हासिल की थी। खिताब जीतने के बाद धोनी ने कहा था कि मैं अभी नहीं जा रहा हूँ। इससे स्पष्ट हो गया था कि वह चेन्नई के लिए आगामी सीजन में भी खेलते हुए नजर आएँगे।
चार खिलाड़ी रिटेन करने के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स ने अपने इरादे स्पष्ट किये हैं। जडेजा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के हर प्रारूप में बेहतर फॉर्म में हैं। मोइन अली भी अच्छा कर रहे हैं। गायकवाड़ पिछले दो आईपीएल से बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे हैं। उन्होंने रिटेन किये जाने के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स का धन्यवाद किया।