चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए आईपीएल 2022 (IPL) का सीजन भले ही अच्छा नहीं रहा लेकिन उनकी टीम के कुछ नए खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। ये दो नए खिलाड़ी तेज गेंदबाज मुकेश चौधरी और सिमरजीत सिंह हैं। स्टीफन फ्लेमिंग ने इन प्लेयर्स के परफॉर्मेंस से खुशी जताई और कहा कि ये दो खिलाड़ी टीम के लिए बड़ा पॉजिटिव प्वॉइंट रहे।
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल 2022 का सीजन भुलाने वाला रहा। टीम को केवल 4 ही मैचों में जीत मिली और 10 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा। इसी वजह से टीम अंक तालिका में 9वें पायदान पर रही। कई दिग्गज खिलाड़ियों का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा।
हालांकि मुकेश चौधरी और सिमरजीत सिंह ने अपने परफॉर्मेंस से काफी प्रभावित किया। मुकेश चौधरी शुरूआती कुछ मैचों में महंगे जरूर साबित हुए लेकिन उसके बाद उन्होंने अपनी लय पकड़ ली और जबरदस्त गेंदबाजी। इन दोनों ही खिलाड़ियों के परफॉर्मेंस से सीएसके के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग काफी खुश हैं।
मुकेश चौधरी और सिमरजीत सिंह हमारे लिए बड़ा पॉजिटिव रहे - स्टीफन फ्लेमिंग
उन्होंने कहा "मेरे हिसाब से मुकेश चौधरी ने काफी जबरदस्त गेंदबाजी की। शुरूआत में वो थोड़ा नर्वस थे लेकिन हमने उनको लगातार मौके दिए और उन्होंने भी इस मौके का पूरा फायदा उठाया। हर एक मैच के साथ वो और बेहतर होते गए। सिमरजीत का परफॉर्मेंस भी अच्छा रहा और उन्होंने दबाव में बेहतरीन खेल दिखाया। ये दो खिलाड़ी हमारे लिए काफी बड़े पॉजिटिव रहे।
आपको बता दें कि मुकेश चौधरी ने आईपीएल के अपने पहले सीजन में 13 मैचों में 16 विकेट चटकाए। इस दौरान उनका औसत 26.50 और इकॉनमी रेट 9.30 का रहा। वहीं सिमरजीत सिंह ने छह मैचों में चार विकेट लिए और इस दौरान उनका औसत 34.50 का रहा लेकिन इकॉनमी रेट 7.66 की रही।