आईपीएल 2022 (IPL) में आज शाम चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच मुकाबला खेला जाएगा। यह मैच मुंबई के डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में शाम 7 बजकर 30 मिनट से खेला जाएगा।
आईपीएल के 15वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स ने अभी तक 10 मैचों में सिर्फ तीन जीत दर्ज की है और वो प्वॉइंट्स टेबल में 9वें स्थान पर हैं। वहीं दूसरी तरफ दिल्ली कैपिटल्स ने 10 में से 5 मैच जीते हैं और अंक तालिका में पांचवें स्थान पर हैं। सीएसके को अपने प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए ये मुकाबला किसी भी हाल में जीतना जरूरी है। वो टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर हैं। एक और मुकाबला हारने पर उनकी आईपीएल से विदाई हो सकती है।
वहीं दूसरी तरफ दिल्ली कैपिटल्स भी ऐसे मोड़ पर है जहां से हारने पर वो भी प्लेऑफ में अपनी जगह गंवा सकते हैं। अंतिम-4 की रेस में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम से उनका कड़ा मुकाबला है और इसी वजह से उनके लिए अब हर एक मुकाबला काफी अहम है।
चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच हेड टू हेड आंकड़े और रिकॉर्ड
1.दोनों टीमों के बीच अब तक खेले गए मैचों में चेन्नई सुपर किंग्स 16-10 से आगे है। सीएसके ने 16 और दिल्ली ने सिर्फ 10 ही मुकाबले जीते हैं।
2. इस आईपीएल सीजन दोनों ही टीमों के बीच ये पहला मुकाबला है।
3.दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबलों में सीएसके के वर्तमान प्लेयर्स में कप्तान एम एस धोनी ने 29 मैचों में 626 रन बनाए हैं।
4.दिल्ली कैपिटल्स के वर्तमान प्लेयर्स में सीएसके के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज डेविड वॉर्नर हैं। उन्होंने 17 मैचों में 539 रन बनाए हैं।
5.दिल्ली के खिलाफ ड्वेन ब्रावो ने सबसे ज्यादा 21 विकेट लिए हैं, जबकि दिल्ली कैपिटल्स के वर्तमान गेंदबाजों में सीएसके के खिलाफ अक्षर पटेल ने 8 विकेट चटकाए हैं।