डेवोन कॉनवे की तूफानी बल्लेबाजी को लेकर ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएँ

चेन्नई सुपरकिंग्स ने धाकड़ बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया
चेन्नई सुपरकिंग्स ने धाकड़ बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया

चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ धाकड़ बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपरकिंग्स ने 6 विकेट पर 208 रनों का स्कोर खड़ा किया। चेन्नई ने दिल्ली की मुश्किलें बढ़ाने के लिए तेज बैटिंग की।

डेवोन कॉनवे ने चेन्नई के लिए तूफानी बैटिंग का प्रदर्शन किया। वह 49 गेंदों में 87 रनों के निजी स्कोर पर आउट हो गए। उनके अलावा ऋतुराज गायकवाड़ के बल्ले से भी 41 रनों की पारी देखने को मिली। अंत में महेंद्र सिंह धोनी ने भी 21 रनों की नाबाद पारी खेली। इस तरह चेन्नई ने बड़ा स्कोर हासिल किया। डेवोन कॉनवे की बैटिंग को लेकर ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएँ आई।

(अब धोनी के 21 रनों के बारे में कॉनवे की पारी से ज्यादा बात की जाएगी)

(कॉनवे चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए शुरुआती कुछ मैचों में क्यों नहीं खेले)

(क्या वर्तमान में कॉनवे सभी प्रारूपों में बेस्ट खिलाड़ी हैं)

(कॉनवे स्पिन के सामने काफी अच्छे हैं)

(कॉनवे को बाहर रखना इस सीजन हमारी सबसे बड़ी गलती थी)

(कॉनवे की लगातार तीसरी फिफ्टी)

(जिन मैचों में कॉनवे खेले हैं उनमें लगातार अपनी टीम को बचा रहे हैं)

Quick Links

Edited by Naveen Sharma